Delhi Municipal Corporation Mayor Election:दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के लिए चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 3 फरवरी को सुनवाई होगी। बता दें चुनाव में हो रही देरी को लेकर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबरॉय की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने तीन फरवरी को इस मामले पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने शुक्रवार को कहा कि इसे तीन फरवरी को लिस्ट किया जाएगा।
बता दें पिछले मंगलवार को दूसरी बार भी दिल्ली के नगर निगम के मेयर पद का चुनाव नहीं हो पाया। मंगलवार को कुछ पार्षदों के शोरशराबा करने के बाद लेफ़्टिनेंट गवर्नर द्वारा नियुक्त नगर निगम के पीठासीन अधिकारी ने मंगलवार को परिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के स्थगित कर दी थी।
मंगलवार को हुआ था जोरदार हंगामा
सुप्रीम कोर्ट आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद के उम्मीदवार शेली ओबरॉय की याचिका पर 3 फरवरी को सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। शैली ओबरॉय ने मेयर का चुनाव समयबद्ध तरीके से कराने का निर्देश की मांग की है। आप की ओर से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबरॉय ने मेयर का चुनाव समयबद्ध तरीके से कराने के निर्देश के अनुरोध के साथ गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। बता दें कि इस महीने मंगलवार को दूसरी बार दिल्ली के मेयर का चुनाव बाधित हो गया क्योंकि कुछ पार्षदों के हंगामे के बाद उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी थी।
आप ने जीते 250 में से 134 वार्ड,बीजेपी के खाते में 104 वार्ड
बता दें एमसीडी के नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक भी छह जनवरी को आप और भाजपा सदस्यों के हंगामे के बीच स्थगित कर दी गई थी। पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 250 वार्डों में से 134 वार्डों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी।
बीजेपी ने कर रखा है निगम पर अवैध कब्जा-सौरभ
बता दें आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी में बीजेपी का शासन मार्च 2022 में ही खत्म हो चुका है। उसके बाद से उनका कोई नैतिक हक नहीं बनता है कि वो एमसीडी पर अपना कब्जा बनाए रखे। इसके बावजूद परिसीमन और अन्य बहानों से एमसीडी को केंद्र सरकार के अधीन करके बीजेपी ने निगम पर अपना कब्जा जमाए रखा। अब जब निगम चुनाव में दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को बहुमत से चुन लिया है और उसके 134 पार्षद जिताकर भेजे हैं। तब भी बीजेपी अपनी गंदी राजनीति के चलते एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बनने दे रही है और कई कोशिशों के बावजूद मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं होने दे रही है। इसे देखते हुए अब आम आदमी पार्टी अपने नेता सदन और मेयर प्रत्याशी के जरिए सुप्रीम कोर्ट गई हैं।