नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए चुनाव से पहले आआपा-भाजपा के सदस्यों में जमकर धक्कामुक्की हुई है। चुनाव से पहले एलजी की ओर से नियुक्त पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा पार्षदों को शपथ दिला रही हैं। इसके बाद मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होगी। चांदनी चौक से लोकसभा सांसद डॉ. हर्षवर्धन भी बतौर एमसीडी सदस्य पहुंचे हैं।
- दिल्ली में एमसीडी के मेयर का आज होना है चुनाव
- आआपा की ओर से शैली ओबेरॉय हैं मेयर की उम्मीदवार
- कांग्रेस नहीं ले रही वोटिंग में हिस्सा
आम आदमी पार्टी का जबर्दस्त हंगामा
दरअसल दिल्ली के उप-राज्यपाल की ओर से मनोनीत किए गए 10 पार्षदों को पहले शपथ दिलाने के मामले पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन में जमकर हंगामा किया है। ये सभी मनोनीत पार्षद भाजपा के हैं। जवाब में भाजपा के लोग भी नारे लगा रहे हैं और इसके चलते पार्षदों को शपथ दिलाने की कार्यवाही बाधित हो रही है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी, मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस वोटिंग में हिस्सा नहीं ले रही है। आम आदमी पार्टी ने डॉ. शैली ओबेरॉय को मेयर और आले इकबाल को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर के लिए कमल बागड़ी को उम्मीदवार बनाया है।