क्या बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बनेंगे इस MBBS छात्रा के प्राणनाथ ?

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री देश के जाने माने कथावाचक है. उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती है. हिंदु राष्ट्र पर उनकी मुखर बयानों के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल रहते है. लेकिन इस बार वे कुछ अलग कारणों से चर्चा में आएं है. दरअसल बाबा धीरेंद्र शास्त्री से विवाह की इच्छा लेकर एमबीबीएस की एक छात्रा ने पदयात्रा शुरू की है.

एमबीबीएस की छात्रा.शिवरंजनी तिवारी पंडित धीरेंद्र शास्त्री से विवाह करना चाहती हैं. इसी कामना को पूरी करने के लिए उसने गंगोत्री धाम से पदयात्रा शुरू करी है जो बागेश्वर धाम पर 16 तारीख को खत्म होगी. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बागेश्वर बाबा के धाम में एक मुस्लिम लड़की भी अपनी परेशानियों के समाधान के लिए पहुंची थी.

 

पंडित शास्त्री से शादी करने की कामना
एमबीबीएस छात्रा शिवरंजनी तिवारी सर पर गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम की पदयात्रा कर रही है. शिवरंजनी के साथ उसके पिता भाई, सहित कई अन्य लोग भी पदयात्रा कर रहे है. शनिवार को छात्रा चित्रकूट में स्थित संतोषी अखाड़ा पहुंची , जहां उन्होंने साधू संतो के समीप भजन गायन कर मनोकामना की पूर्ति के लिए आशीर्वाद लिया. हालांकि शिवरंजनी से पदयात्रा के बारे में अधिक जानकारी कहने को कहा तो उसने इनकार कर दिया. शिवरंजनी का कहना था कि वो आगामी 16 तारीख को धीरेंद्र शास्त्री को ही अपने मन की बात बताएंगी.अनुमान लगाया जा रहा है कि शिवरंजनी बाबा से शादी करने की कामना से ही पदयात्रा कर रही है क्योंकि वे कई बार बातों ही बातों में बाबा को प्राणनाथ कह चुकी है.

 

बांग्लादेश से पहुंची थी महिला
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के धाम पर कुछ दिन पहले एक बांग्लादेशी महिला अपने समस्याओं के समाधान के लिए पहुंची थी. महिला बाबा की कथा यूटूब के जरिए देंखती थी. बांग्लादेशी मुस्लिम महिला हिंदु धर्म अपना चाह रही थी. हालांकि बाबा ने धर्म परिवर्तन करवाने से मना कर दिया और उन्हें अपने ही धर्म में रहने की सलाह दी.

जाने कौन है शिवरंजनी जो बाबा धीरेंद्र शास्त्री से शादी की कामना लेकर पदयात्रा कर रही है

Exit mobile version