यूपी में अपने दम पर चुनाव में चुनौती देंगी मायावती, इसलिए बनाई NDA और I.N.D.A से दूरी

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की 80 सीटें हर किसी पार्टी को ललचा रही हैं। यहां राजनीतिक दल चुनाव से पहले ही काफी सक्रिय हो चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया का दामन थाम लिया है तो कई दूसरे क्षेत्रीय दल बीजेपी के साथ दूसरी पार्टियों के जा रहे हैं। इस बीच अभी तक कभी यूपी में राज करने वाली बहुजन समाज पार्टी का रुख साफ नहीं हो रहा है। हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA या भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन I.N.D.I.A. के साथ पार्टी के गठबंधन की सभी संभावनाओं और अटकलों से इनकार कर दिया है।

इस तरह से साधा विपक्ष पर निशाना

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक के बाद एक 4 पोस्ट शेयर किए है।। जिसमें उन्होंने लिखा कि NDA और I.N.D.I.A. गठबंधन अधिकांश गरीब-दलित विरोधी जातिवादी, सांप्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक और पूंजीवादी नीतियों पर चलने वाली पार्टियों का गठबंधन है। जिनकी नीतियों के खिलाफ बसपा पहले से ही लगातार संघर्ष करती है। लिहाजा उनसे बसपा का गठबंधन कर चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। आखिर की पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज। मायावती ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बसपा, विरोधियों के जुगाड़ से ज्यादा समाज के बिखरे करोड़ों लोगों को जोड़ने में विश्वास करने वाली पार्टी है। मायावती ने साफ तौर पर कहा कि है बसपा साल 2007 की तरह 2024 के चुनाव में भी अकेले अपने दम पर 2024 के लोकसभा और 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव लडे़गी। उन्होंने मीडिया बार-बार भ्रांतियां न फैलाने की एक बार फिर अपील की।

‘वरना अंगूर खट्टे हैं ’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी तीसरी पोस्ट के ट्वीट में लिखा कि उनकी पार्टी को साथ में करने के लिए सभी पार्टियों आतुर बैठी हैं। लेकिन बसपा अपने सिद्धांतों पर चल रही है। हालांकि विपक्ष के लोग बीजेपी से गठबंधन का आरोप लगा रहे हैं। मायावती ने इस दौरान तंज भी कसा और कहा कि खिसयानी बिल्ली खंभा नोंचे रही है। इसके बाद एक और मुहाबरा बसपा सुप्रीमो ने लिखा। लिखा कि अंगूर मिल जाएं तो ठीक वरना खट्टे हैं।

पूर्व विधायक को लिया आड़े हाथों

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अंतिम ट्वीट में लिखा है कि उनकी पार्टी से निकाले गए सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद को कांग्रेसी भाने लगे हैं। वे कांग्रेस से करीब हो रहे हैं। मायावती ने निशाना साधा और कहा कि इस समय पार्टी से निकाले गए पूर्व विधायक मसूद कांग्रेस की बढ़ाई में लगे हैं। बता दें कि एक दिन पहले बसपा ने कहा था कि उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी का एक प्रमुख चेहरा वरिष्ठ नेता इमरान मसूद को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता करने पर निष्कासित कर दिया है।

प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version