मायावती को खटक रही भाजपा की जीत,लगाया बड़ा आरोप

सपा पर भी साधा निशाना

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की सुप्रीमो मायावती को भाजपा की जीत का जश्न खटक रहा है। उन्होंने ने राज्य में हुए निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। मायावती ने कहा है कि जिस तरह से यहां निकाय चुनाव भाजपा ने जीते हैं वो हम सबको पता है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस तरह से भाजपा को चुनाव जीतना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

मायावती बोलीं हम चुप बैठने वाले नहीं

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि हम चुप बैठने वाले नहीं है। आने वाले दिनों बहुजन समाज पार्टी पूरी दमखम से भाजपा का सामना करेगी। उन्होेंने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव नहीं जीत पाती लेकिन उन्होंने जिस तरह से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है वो लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी निकाय चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर सीधा हमला किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया और बसपा अब इस पर चुप नहीं बैठेगी।

सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप

मायावती ने ट्वीट कर कहा,’यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को ज़रूर मिलेगा। साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया। अगर यह चुनाव भी फ्री एण्ड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती। बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी ज़रूर जीतती।’

विपक्ष का सूपड़ा साफ

यूपी में निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जहां बंपर जीत हासिल की है और विपक्षी दलों को शिकस्त देकर मेयर चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है। मेयर की सभी 17 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। इस जीत से भाजपा बेहद खुश है। और जगह जगह भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। जबकि विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्य की भाजपा सरकार पर धांधली के आरोप लगाए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने तो साफ कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर यह चुनाव जीता गया है और उनकी पार्टी इस पर चुप नहीं बैठेगी।

सपा पर भी साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा के अलावा समाजवादी पार्टी को भी निशाने पर लिया है उन्होंने कहा कि भाजपा हो या सपा जब भी इनकी सरकार होती है,चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हैं। यही कारण है कि सत्ताधारी पार्टियां ही अधिकांश चुनाव जीत जाती हैं और विपक्षी दलों की मांग पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है।

Exit mobile version