मायावती ने फिर बदला फैसला
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर अपना ही फैसला बदल दिया है। मायावती ने 72 घंटे के अंदर ही अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाकर रणधीर बेनीवाल को उनकी जगह दे दी। हांलाकि मायावती ने ये भी साफ किया है कि इस फैसले के पीछे का कारण आनंद कुमार ही हैं। आनंद कुमार एक पद पर रहकर ही काम करना चाहते है। इसलिए वो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे । मायावती ने उनकी जगह रणधीर बेनीवाल को कोआर्डिनेटर बनाया है। रणधीर बेनीवाल पार्टी के जमीनी स्तर के नेता है। पार्टी के लिए लगातार जमीन स्तर पर समर्पित होकर काम करने के लिए इन्हें जाना जाता है। रणधीर जाट समुदाय से आते हैं और पार्टी की पकड़ जाट बहुल इलाकों में मजबूत बनाए रखने में बेनीवाल लगातार सफल रहे हैं। मायावती ने पिछले दिनों पहले अपने समधी अशोक सिद्दार्थ को पार्टी से निकाला उसके बाद अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया इसके बाद मायावती ने नेशनल कोऔर्डिनेटर के तौर पर अपने भाई आनंद को नियुक्त किया लेकिन आनंद के मना करने के बाद रणधीर बेनीवाल को ये जगह दी गई।