मथुरा पेट दर्द से परेशान युवक ने खुद का किया ऑपरेशन
युवक ने यूट्यूब देखकर खुद किया ऑपरेशन
सर्जरी कर लगाए 11 टांके, फिर पहुंचा अस्पताल
डॉक्टर भी युवक को देखकर रह गए हैरान
ऑपरेशन के बाद युवक ने पेट में खुद 11 टांके लगाए
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यूट्यूब देख कर कर ली खुद की सर्जरी ख़बर मथुरा से है जहां इस व्यक्ति के पेट में दर्द था जिससे परेशान हो कर वो खुद ही अपना इलाज करने लगा। जहां एक युवक ने पेट दर्द से परेशान होकर इंटरनेट की सहायता से स्वयं अपना ऑपरेशन किया और पेट में 12 टांके लगा लिए। हालांकि, अत्यधिक रक्तस्राव होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
वृंदावन के सुमेरख निवासी राजा बाबू (25) को लंबे समय से पेट में दर्द की शिकायत थी। आर्थिक तंगी के कारण वह डॉक्टर से परामर्श नहीं ले सका। बुधवार को दर्द असहनीय होने पर उसने इंटरनेट पर पेट दर्द के उपचार संबंधी वीडियो देखे और स्वयं ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। घर पर ही बिना किसी चिकित्सा सहायता के, उसने अपने पेट में चीरा लगाया और ऑपरेशन के बाद प्लास्टिक के धागे से 12 टांके लगा दिए।
वृंदावन के सुमेरख निवासी राजा बाबू (25) को लंबे समय से पेट में दर्द की शिकायत थी। आर्थिक तंगी के कारण वह डॉक्टर से परामर्श नहीं ले सका। बुधवार को दर्द असहनीय होने पर उसने इंटरनेट पर पेट दर्द के उपचार संबंधी वीडियो देखे और स्वयं ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। घर पर ही बिना किसी चिकित्सा सहायता के, उसने अपने पेट में चीरा लगाया और ऑपरेशन के बाद प्लास्टिक के धागे से 12 टांके लगा दिए