क्या सच में महाकुंभ से गायब हो गए हैं IIT Baba …आखिर कहा हैं आईआईटियन बाबा?

Many videos of IITian Baba who became famous in Mahakumbh 2025 went viral

महाकुंभ 2025 में प्रसिद्ध हुए आईआईटियन बाबा के कई वीडियो वायरल हुए। जिस पर यूजर लगातार रिएक्शन भी देते रहे।आईआईटियन बाबा का असली नाम अभय सिंह है। अभय सिंह कभी आईआईटी बॉम्बे से पढ़ चुके हैं। अब उनके महाकुंभ से अचानक गायब होने की खबर आई है।

इस खबर के बाद लोग उनके बारे में अधिक जानकारी नेट पर सर्च कर रहे हैं। बता दें हाई सैलरी वाली जॉब छोड़कर अध्यात्म को अपना चुके आईआईटीयन अभय सिंह ने ऐसी खबरों का खंडन किया है। अब वे महाकुंभ मेले में जूना अखाड़े के आश्रम से लगभग गायब हो गए हैं।

दरअसल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बॉम्बे आईआईटी-बी के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के छात्र रहे अभय सिंह अपने लुक और जटिल आध्यात्मिक अवधारणाओं को सरल बनाते हुए ध्यान आकर्षित किया। अ​भय सिंह नका कहना था कि प्रयागराज में महाकुंभ मेले में 16 मादी आश्रम से सामने आ रही उनके गायब होने की कथित खबरें गलत हैं। अभय सिंह ने दावा किया कि दरअसल उन्हें अखाड़े के आश्रम से जाने के लिए कहा गया था।

जूना अखाड़े ने क्यों निकाला बाहर ?

महाकुंभ में चर्चा है कि आईआईटियन बाबा अभय सिंह को श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े ने अपने आश्रम से बाहर निकाल दिया है। अभय सिंह को जूना अखाड़े में आने जाने पर रोक लगा दी है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने संन्यास लेने के पीछे भी अपना दर्द बयां किया था। इसी बातचीत के दौरान अभय सिंह ने अपने निजी जीवन के कई किस्से भी मीडिया के सामने शेयर किए थे।

Exit mobile version