मध्यप्रदेश के 69वें स्थापना दिवस होंगे कई बड़े आयोजन… आर्मी बैंड के साथ बॉलीवुड के नामी कलाकार देंगे प्रस्तुति
मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस इसबार खास होने वाला है। दीपोत्सव के साथ प्रदेश की जनता और सरकार स्थापना दिवस पर खुशियां मनायेंगे। सरकार की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। बता दें 1 नवंबर 2024 को एमपी की 69वां स्थापना दिवस है। इस खास आयोजन में कई सरकारी विभाग भी शामिल होंगे। सीएम डॉ.मोहन यादव ने मुख्य सचिव अनुराग जैन के साथ स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की है।
1 नवंबर को मनाया जाएगा एमपी का 69वां स्थापना दिवस
चार दिन तक होगा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर होगा मुख्य आयोजन
मुख्य आयोजन में आर्मी बैंड की होगी प्रस्तुति
एमपी की डॉ.मोहन सरकार ने की तैयारी
एमपी की स्थापना दिवस का आयोजन चार दिन तक चलेगा। इस आयोजन में कई सरकारी विभाग शामिल होंगे। मुख्य समारोह भोपाल के रवींद्र भवन के ओपन-एयर स्टेज पर आयोजित होगा। इस खास अवसर पर कई आयोजन होंगे। कार्यक्रम का आगाज 30 अक्टूबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से होगा। जहां आर्मी बैंड की प्रस्तुति होगी। संस्कृति विभाग के एक अधिकारी ने बताया केएस चित्रा, जावेद अली, पापों, मोनाली ठाकुर और मीट ब्रदर्स जैसे नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
कव्वाली में समां बांधेंगे कव्वाल
एमपी के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर कव्वाली का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें साबरी ब्रदर्स ही नहीं क़ादरी ब्रदर्स और निज़ामी बंधु के नाम प्रस्तावित हैं। संस्कृति विभाग की ओर से अलग-अलग विंग और संस्थान भवन परिसर में अपनी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
इस आयोजन को लेकर सरकार की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है।
तैयारियों पर सीएम की नजर
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव स्वयं इस पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच सीएम ने मुख्य सचिव के साथ तैयारियों की समीक्षा की। जिसमें सभी सरकारी भवनों पर रोशनी करने उनकी साज सज्जा के निर्देश दिए गये हैं। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने जिला प्रशासन से राज्य भर में स्थानीय नागरिकों को स्थापना दिवस पर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिए हैं।
जरुरतमंद लोगों की मदद की अपील
सीएम ने लोगों से इस खास मौके पर जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां लाने के लिए मदद करने का भी आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्माण श्रमिकों और अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ कमजोर वर्गों के लोगों की अपनी क्षमता के अनुसार मदद करें। फल, मिठाई प्रदान कर उनकी खुशियों में शामिल हों।
(प्रकाश कुमार पांडेय)