Rule Change: LPG के कम हुए दाम… ₹12 लाख तक आय कर मुक्त, देश में आज 1 अप्रैल से लागू हो रहे ये पांच बड़े बदलाव

Many big changes will be implemented from the first day of the new financial year 2025-26

नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन से देश में कई बड़े बदलाव लागू…जानें आज 1 अप्रैल से क्या क्या बदला…!

नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन सौगात,कम हुए गैस सिलेंडर के दाम

अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ नए वित्तीय वर्ष की भी शुरुआत हो चुकी है। नए वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन से देश में कई बड़े बदलाव लागू किए गए हैं। एक ओर जहां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से LPG Cylinder के दाम में कटौती कर राहत दी है, तो वहीं दूसरी ओर आज पहली तारीख से नए इनकम टैक्स स्लैब भी लागू कर दिए गए हैं। जिसके तहत 12 लाख रुपये तक वार्षिक आमदानी वाले व्यक्तियों को टैक्‍स का भुगतान करने से छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त वेतनभोगी कर्मचारी 75 हजार की स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन के लिए पात्र होंगे।

कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटे

1 अप्रैल 2025 को ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों की ओर से LPG Cylinder Price में संशोधन करते हुए कटौती की है। इसके बाद दिल्ली से लेकर मुंबई तक LPG सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। IOCL की वेबसाइट के अनुसार 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। दिल्ली में 41 रुपये, कोलकाला में 44.50 रुपये तक सस्ता हो गया है। हालांकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आज से 12 लाख रुपये तक टैक्स फ्री इनकम

नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही आज 1 अप्रैल 2025 से नया टैक्स स्लैब भी लागू हो गया है। बजट 2025 में मघ्यम वर्गीय लोगों को राहत देते केन्द्र सरकार की ओर से कई बड़े ऐलान किए गए थे। जिसमें से टैक्‍स स्‍लैब में बदलाव के साथ ही टैक्‍स रिबेट, टीडीस और अन्य चीजें शामिल थीं। वहीं पुराने इनकम टैक्‍स एक्‍ट 1961 के स्थान पर नए इनकम टैक्‍स बिल का प्रस्‍ताव रखा गया था। यह सभी बदलाव आज 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी हो चुके हैं। नए टैक्‍स स्‍लैब के अनुसार 12 लाख रुपये तक सालाना कमाने वाले लोगों को टैक्‍स का भुगतान करने से छूट प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त वेतनभोगी कर्मचारी 75,000 रुपये की स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन के लिए भी पात्र होंगे। इसका सीधा मतलब है कि अब 12.75 लाख रुपये तक की वेतन आय अब टैक्‍स से मुक्त हो गई है। हालांकि छूट की यह राहत केवल उन लोगों पर लागू होती है जो नया टैक्‍स विकल्‍प चुनते हैं।

New Tax Slab के अतिरिक्त TDS विनियमों को भी सरकार की ओर से अपडेट किया गया है। जिसके तहत अनावश्यक कटौती को कम करने और करदाता के लिए कैश फ्लो में सुधार करने के लिए कई विभिन्न वर्गों में लिमिट भी बढ़ा दी गई है। जैसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज आय पर टीडीएस की सीमा दोगुनी कर दी गई है। यह सीमा 1 लाख रुपये कर दी गई है। जिससे बुजुर्गों के लिए वित्तीय सुरक्षा बढ़ी है। इसी तरह किराये से होने वाली आय पर भी छूट की सीमा बढ़ाकर 6 लाख रुपये सालाना कर दी गई है। जिससे मकान मालिकों को राहत मिली है बोझ कम हो गया है। शहरी क्षेत्रों में किराया बाजार को और बढ़ावा मिल सकता है।

आज से UPS की शुरुआत

नए टैक्स ईयर की शुरुआत के साथ ही आज 1 अप्रैल 2025 से केंद्रीय कर्मचारियों को गारंटीकृत पेंशन देने वाली यूनिफाइड पेंशन स्कीम UPS की भी शुरुआत हो गई है।. पोर्टल पर मंगलवार 1 अप्रैल 2025 से केंद्रीय सरकारी कर्मचारी आवेदन कर सकेंगे। अगर कर्मचारी UPS के तहत पेंशन पाना चाहता हैं, तो उन्‍हें यूपीएस का ऑप्‍शन चुनने के लिए क्‍लेम फॉर्म भरना होगा। अगर वे यूपीएस को नहीं चुनते हैं तो NPS का विकल्‍प वे चुन सकते हैं। इसके तहत देश भर में 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को UPS और NPS में से किसी एक विकल्‍प चुनना होगा। केंद्र सरकार की ओर से यूपीएस विकल्प को चुनने वाले सभी कर्मचारियों के बेसिक सैलरी + महंगाई भत्ता का अनुमानित करीब 8.5% अतिरिक्त अंशदान भी प्रदान किया जाएगा। यूपीएस के तहत न्यूनतम पेंशन 10 हजार रुपये प्रति माह होगी, जो यूपीएस द्वारा न्यूनतम दस साल की सर्विस को पूरा करने पर ही प्रदान की जाएगी।

बैंक खाते से जुड़ा ये बड़ा बदलाव

1 अप्रैल से ही भारतीय स्टेट बैंक SBI और पंजाब नेशनल बैंक PNB समेत अन्य दूसरी बैंकों की ओर से ग्राहकों के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियम संशोधित किये गये हैं। बैंक की ओर से खाताधारक के मिनिमम बैलेंस के लिए सेक्टर वाइज आधार पर नई सीमा तय की गई है। न्यूनतम बैलेंस खाते में न होने की दशा में फाइन लगाया जा सकता है।…प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version