17 महिनें बाद जेल से रिहा हुए मनीष सिसोदिया, AAP में ख़ुशी का माहौल
नई दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है। सिसोदिया कथित शराब घोटाले में जेल में थे। सिसोदिया को कोर्ट ने 10 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी।
आम आदमी पार्टी ने इस फैसले पर ख़ुशी जताई और सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया। सिसोदिया पिछले 17 महीनो से जेल में थे। जमानत के फैसले के बाद शुक्रवार शाम सिसोदिया को जेल से रिहा कर दिया जाएगा। इससे पहले मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी जिसमें उनकी जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया गया था। सिसोदिया पर आबकारी नीति में गड़बड़ी के आरोप हैं।
जानिए किन शर्तो पर मिली मनीष सिसोदिया को जमानत
मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत तो देदी हैं। लेकिन उनके सामने कुछ शर्ते हैं। मनीष सिसोदिया को अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा यानि सिसोदिया देश से बहार नहीं जा सकते। उन्हें हर सोमवार थाने में आकर हाजिरी देनी होगी।
सांसद संजय सिंह ने कहा सत्य की जीत हुई,
मनीष सिसोदिया को बेल मिलने के बाद आम आदमी पार्टी में ख़ुशी का माहौल हैं। इस मौके पर राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा सत्य की जीत हुई। पहले से कह रहे थे इस मामले में कोई तथ्य और सत्यता नहीं थी। जबरदस्ती हमारे नेताओ को जेल में रखा गया।संजय सिंह का कहना है की क्या भारत के प्रधानमंत्री इन 17 महीनो का जवाब देंगे? संजय सिहं ने सर झुकाकर सुप्रीम कोर्ट को नमन किया।