बीते दो माह से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। आगजनी और हिंसक झड़पों में अब तक करीब दो सौ लोगों के मरने की खबरें आ रहीं है। तमाम शांति के प्रयास भी नाकाम हो रहे हैं ऐसे में कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन से इस्तीफे की मांग की थी। हालात कुछ इस तरह के बन रहे हैं सीएम बीरेन कभी भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते है। शुक्रवार को उनकी राज्यपाल से मुलाकत भी हो सकती है। इससे पहले मणिपुर दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी राज्यपाल से मुलाकात की है।
मुलाकात के बाद राहुल बोले
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा किया और उसके बाद राजपाल से भी मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मणिपुर को शांति की जरूरत है। मैं राहत शिविर में गया और हर समुदाय के लोगों से बातचीत की। शिविरों में दवाई और खाने की कमी है। जिस पर मैंने सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। मेरी मणिपुर के हर व्यक्ति से अपील है कि शांति बनाए रखें, मैं यहां मौजूद हूं और जो शांति के लिए जो कर सकता हूं वह मैं हर हाल में करूंगा।
आज हो सकता है इस्तीफा
दूसरी तरफ मीडिया में खबरें आ रही हैं कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेंद्र सिंह इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, एन बीरेन सिंह सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। एन बीरेन सिंह शाम तीन बजे के करीब राज्यपाल अनुसुइया उइके से राजभवन में मुलाकात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री इस्तीफा सौंपते हैं तो केंद्र के पास राष्ट्रपति शासन लागू करने का भी विकल्प है। इस तरह की अटकलें हैं कि केंद्र इस बारे में विचार कर रहा है।इसके पहले वे राज्यपाल अनुसुईया उइके से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसी बीच स्थानीय लोग सीएम बीरेन के समर्थन में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। राजभवन और सीएम हाउस के आसपास की सड़कों पर लोग एकत्रित हो गए है। साथ वे सीएम के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि मुख्यमंत्री सिंह शुक्रवार को शाम तक इस्तीफा दे देंगे।