एविएशन सेक्टर में दो हजार करोड़ का निवेश….मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से मिले जर्मनी के इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर

Managing partner of Germany Inavia Aviation met Chief Minister Mohan Yadav

एविएशन सेक्टर में दो हजार करोड़ का निवेश….मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से मिले जर्मनी के इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर

मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों में एविएशन सेक्टर में बड़ा निवेश करने की तैयारी की जा रही है। सीएम डॉ.मोहन यादव से जर्मनी के इनएविया एविएशन मैनेजिंग पार्टनर ने मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान विमानन क्षेत्र में करीब 2 हजार करोड़ के निवेश की योजना पर अहम चर्चा हुई है।

मध्य प्रदेश में एविएशन सेक्टर में बड़ा निवेश किये जाने से यहां रोजगार के अवसर तो बढ़ेंगे ही प्रदेश के विकास को भी गति मिलेगी। इसके लिए राज्य के मुखिया डॉ.मोहन यादव से भोपाल में जर्मनी के इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर माइकल हॉवेल ने मुलाकात की है। मध्य प्रदेश के विमानन क्षेत्र में करीब 2 हजार करोड़ रुपए तक के बड़े निवेश को लेकर योजना तैयार की गई है।
भोपाल स्थित मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के साथ जर्मनी के इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर माइकल हॉवेल ने मुलाकात कर इसकी जानकारी दी। इसके साथ्र ही उन्होंने मध्यप्रदेश में विमानन क्षेत्र में अत्याधुनिक एमआरओ यानी मेंटेनेंस रिपेयर एंड ऑपरेशंस की सुविधा का आगाज करने के संबंध में भी प्रस्ताव पर चर्चा की है।

बता दें इनएविया एविएशन समूह दरअसल सेवा मुक्त विमानों को रिसाइकल करता है और उन्हें इच्छुक एयरलाइंस को प्रदान करने के क्षेत्र में अपनी गतिविधियां संचालित करने के लिए मध्य प्रदेश में प्रारंभ रूप से करीब 500 करोड़ रुपए के निवेश का इच्छुक है। हालांकि इस दिशा में चरणबद्ध तरीके से 2000 करोड़ रुपए तक का निवेश आने वाले दिनों किया जाएगा। एमआरओ के तहत कंपोनेंट निर्माण ही नहीं सीएनडी चैक और इंजन मरम्मत भी शामिल होगी।

Exit mobile version