एक्शन मोड में दिखी ममता, आगजनी हत्याकांड का करेंगी दौरा
पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में 12 लोगों को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. बता दें कि इस घटना को अंजाम देने की मुख्य वजह टीएमसी नेता की हत्या है. जिसके बाद ही मामला हिंसा में बदल गया. जिसका नतीजा गुस्साई भीड़ ने 10 से 12 घरों के दरवाजे को बंद कर उनमें आग लगा दी. जिसमें 12 लोगों के जिंदा जल गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. मौके की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची है. वहीं अगर बात करे उस इलाके की तो पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. चारों तरफ लोग डरे-सहमे हैं. जिसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. वहीं सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीएमसी के नेता की हत्या का बदला लेने के लिए ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद राज्य में सियासी घमासान जारी है.
22 आरोपियों को किया गिरफ्तार
सीएम ममता बनर्जी आज बीरभूम का दौरा करेंगी. बता दें कि ममता से पहले मंत्री फिरहाद हकीम वहां पहले से ही मौजूद हैं. साथ ही कोलकाता हाईकोर्ट में राज्य सरकार स्टेटस रिपोर्ट जमा कर सकती है. वहीं, पुलिस ने अभी तक हिंसा में 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद सभी से पुछताछ की जारी है. सरकार ने जांच कि लिए SIT टीम का गठन किया था. बता दें कि कोलकाता हाईकोर्ट ने इस मामले के चश्मदीद और ग्रामीणों को सुरक्षा देने का निर्देश दिया है. साथ ही हिंसा वाले इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि मामले में कोई भी सुबूतों मिटाया ना जा सके और दोषियों को जल्द-से-जल्द सजा दी जा सके.
विशेष जांच दल का हुआ गठन
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सफाई देने के मुड में आ गई है. बता दें कि राज्य सरकार ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (CID) ज्ञानवंत सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. जिसमें सीआईडी एडीजी ग्यानवंत सिंह, एडीजी वेस्टर्न रेंज संजय सिंह और डीआईजी सीआईडी ऑपरेशन मरीज खालिद को शामिल किया गया है. जबकि दमकल अधिकारी ने बताया कि घटना कल रात की है, 10 से 12 घर थे. जिनमे से कुल 10 लोगों की मौत हो गई, जिनकी बॉडी को रेस्क्यू करके निकाल लिया गया है. जिसमें एक ही घर के 7 लोगों की मौत हो गई.