केंद्र सरकार को ममता दीदी की नसीहत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रीलंका के मौजूदा हालातों की भारत से तुलना कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए, इन हालातों पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बुलाने की अपील भी की है. सीएम ने पेट्रोल- डीजल के दामों में हो रहे इजाफे पर भी मोदी सरकार पर भी सवाल उठाए हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि, भारत की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब है, श्रीलंका में तो लोग विरोध के लिए सड़कों पर आ गए हैं. वहां की आर्थिक स्थिति जहां बहुत खराब है तो वहीं भारत के आर्थिक हालात बदतर हैं. हालांकि उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो श्रीलंका से भारत की तुलना नहीं कर रही हैं.
मोदी सरकार को ममता की नसीहत
उन्होंने केंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहा, मेरा मानना है कि केंद्र को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल और जबरन लोकतंत्र को नियंत्रित करने के बजाय कोई हल सोचना चाहिए कि इस संकट को कैसे दूर किया जा सकता है. टीएमसी सुप्रीमो यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा, कई राज्यों को उनके हिस्से का जीएसटी नहीं मिल रहा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात हुई. उन्होंने कहा कि वे शिकायत कर रहे थे कि केंद्र उनके राज्य के हिस्से का जीएसटी नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को राज्यों के राज्यपाल के साथ परेशानियां हैं.
सभी साथ आना होगा साथ
उन्होंने आगे कहा कि, सभी राज्यों को साथ आना होगा. अगर राज्यों के बीच तालमेल होगा, तो हम अपनी मांगें उठा सकते हैं. ममता बनर्जी का गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के लिए आवाज उठाना कोई नई बात नहीं है. ये कोई पहले मौका नहीं है जब ममता बनर्जी ने विपक्ष नेताओं के लिए केंद्र से भिड़ गई हो, इसके पहले भी वे कई बार विपक्षी नेताओं को एकजुट होने की सलाह देती रही हैं. हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ममता 2024 में विपक्ष का चेहरा हो सकती है.