बाल-बाल बची ममता दीदी, 10 सेकेंड का मिला गोल्डन ऑवर
बाबा की नगरी काशी, बनारस लोकसभा क्षेत्र नरेंद्र मोदी का गढ़ रहा है. नरेंद्र मोदी साल 2014 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़े थे. बता दें यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर वाराणसी पहुंची थीं. जहां उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ चुनावी सभाओं को संबोधित किया. जिसके बाद बीते सोमवार को ममता बनर्जी ने ऐसा बयान जारी किया जिसने सियासत में हलचल मचा दिया है.
पायलट की समझदारी से टला हादसा
दरअसल ममता दीदी ने सोमवार को एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनका चार्टर्ड प्लेन हादसे का शिकार होने से बच गया. यह मामला उस दिन का है जब वो चुनाव प्रचार कर कोलकाता लौट रही थीं. घटना के तीन दिन बाद ममता ने इसे बड़ी साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि 10 सेकेंड की देरी होती तो बड़ा हादसा हो जाता और पायलट की समझदारी से इस हादसे से घटना टल गई. साथ उन्होंने दावा किया कि उनके हवाई मार्ग में दूसरे तरफ से आने वाले विमान के कारण हादसे की स्थिति उतपन्न हुई थी.
उच्च स्तरीय जांच की मांग
वहीं घटना को लेकर टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुखेंदु शेखर राय ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है. इसके लिए डीजीसीए को उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए और जेड श्रेणी की सुरक्षा के लिए केंद्र को इसकी अलग से भी जांच करवानी चाहिए.