Mahua Moitra in Parliament:महुआ के असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल से निशिकांत दुबे के ‘बाबर की संतान’ तक, हंगामेदार रहा सत्र

Mahua Moitra in Parliament: संसद के बजट सत्र के दौरान जम कर हंगामा हुआ। माननीय नेताओं ने ऐसा बवाल किया कि मेनस्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक वही छाए रहे। सोशल मीडिया पर तो पप्पू से लेकर महुआ मोइत्रा, ह*मी, बाबरकीसंतान जैसे कई हैशटैग चलते रहे। राहुल गांधी के आरोपों से लदे भाषण के बाद स्मृति ईरानी ने पलटवार किया तो महुआ को सांसदों ने माफी मांगने को कहा। महुआ गुस्से से कांपती रहीं।

महुआ के लिए नया नहीं है

महुआ ने अपनी स्पीच की शुरुआत पेगासस, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री और रफाल डील से की जिसे सुनकर बीजेपी के सांसद आक्रामक हो उठे। उन्होंने  महुआ ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री से लेकर वित्त मंत्री तक का जिक्र किया औरअडानी को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमलावर हुई। महुआ ने कहा कि ये सरकार टोपी पहनाने वाली सरकार है, इसके साथ ही टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू के बोलने के दौरान लोकसभा में महुआ ने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था।

हालांकि, महुआ का विवादों से यह पहला टकराव नहीं है। वह पहले भी कई बार अनचाही वजहों से सुर्खियों में आई हैं-

 

संसद का सत्र रहा हंगामेदार

वैसे, संसद में केवल महुआ नहीं थीं, जिन्होंने हंगामा खड़ा किया। राहुल गांधी के आरोपों से लदे भाषण के बाद स्मृति ईरानी ने पलटवार किया और गांधी परिवार के धुर्रे छुड़ाए। वहीं, रविशंकर प्रसाद ने राहुल को याद दिलाया कि वह, उनकी मां और जीजा तीनों ही जमानत पर चल रहे हैं। प्रसाद ने राहुल को आगस्ता वेस्टलैंड की भी याद दिलाई।

गोड्डा से बीजेपी के सांसद डॉ. निशिकात दुबे ने तो कांग्रेसी सांसदों को बाबर की संतान तक कह दिया। दरअसल, अपने भाषण के दौरान उन्होंने एक विदेशी लेखक का जिक्र किया और कहा, “हम भारतीयों को भूलने की बीमारी है, खासकर कांग्रेस पार्टी को तो है ही। अंग्रेज लगभग 1750 ईसवी में आए थे और 1526 ईसवी में बाबर आया था। अब ये समझ नहीं आता कि कांग्रेस अंग्रेजों की निशानी खत्म करने की बात तो करती है, लेकिन मुगलों से बचती है।

उनकी बातों पर जब विपक्ष हंगामा करने लगा तो निशिकांत दुबे ने पलट कर कहा, “मैं मुगलों की बात कर रहा हूं मुसलमानों की नहीं, ये बाबर की संतान की तरह बात कर रहे हैं”

वहीं, सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आज पीएम मोदी बोलेंगे और राहुल के सारे आरोपों का एक-एक कर जवाब देंगे।

Exit mobile version