Mahua Moitra in Parliament: संसद के बजट सत्र के दौरान जम कर हंगामा हुआ। माननीय नेताओं ने ऐसा बवाल किया कि मेनस्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक वही छाए रहे। सोशल मीडिया पर तो पप्पू से लेकर महुआ मोइत्रा, ह*मी, बाबरकीसंतान जैसे कई हैशटैग चलते रहे। राहुल गांधी के आरोपों से लदे भाषण के बाद स्मृति ईरानी ने पलटवार किया तो महुआ को सांसदों ने माफी मांगने को कहा। महुआ गुस्से से कांपती रहीं।
- मंगलवार यानी 7 फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई
- इस दौरान तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने एनडीए सरकार और बीजेपी को आड़े हाथों लिया
- इस दौरान वो कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर गईं जिसे संसद में असंसदीय करार दिया गया, उनके बोलने के दौरान ही बीजेपी के सांसदों ने आपत्ति जताई
- महुआ के बोलना बंद करने के बाद भी हंगामा जारी रहा और लोकसभा की कार्यवाही थम गई, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को महुआ के बयान पर उचित कार्रवाई करने को कहने के बाद ही कार्यवाही फिर चल सकी
- महुआ जब बैठीं थी तो भी एनडीए के सदस्यों के साथ उनकी नोंकझोंक चलती रही और उन्होंने उस दौरान भी ह अक्षर से शुरू होनेवाली एक गाली का भी इस्तेमाल संसद में कर डाला
महुआ के लिए नया नहीं है
महुआ ने अपनी स्पीच की शुरुआत पेगासस, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री और रफाल डील से की जिसे सुनकर बीजेपी के सांसद आक्रामक हो उठे। उन्होंने महुआ ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री से लेकर वित्त मंत्री तक का जिक्र किया औरअडानी को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमलावर हुई। महुआ ने कहा कि ये सरकार टोपी पहनाने वाली सरकार है, इसके साथ ही टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू के बोलने के दौरान लोकसभा में महुआ ने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था।
हालांकि, महुआ का विवादों से यह पहला टकराव नहीं है। वह पहले भी कई बार अनचाही वजहों से सुर्खियों में आई हैं-
- उनके महंगे हैंडबैग को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। तब सांसद काकोली घोष के पास वह बैठी थीं और काकोली महंगाई पर भाषण दे रही थीं। तभी महुआ अपना हैंडबैग छिपाने लगीं। लुई विटान का वह हैंडबैग लाखों रुपए का था।
- उन्होंने एक बार अपने भाषण में यह भी कह दिया कि जैन लोग छिपकर काठी-कबाब खाते हैं।
- एक फिल्म आई थी-काली। उस फिल्म के पोस्टर में देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था। जब उसकी निर्देशक माणिकेलाई पर हमला हुआ तो मोइत्रा समर्थन में आ गयीं। उस समय भी उन्होंने विवादित बयान दिया था।
- सेबी पर अडाणी को लेकर उन्होंने काफी तीखे हमले किए हैं। सेबी सो रही है, ऐसा कहकर विवाद पैदा किया।
- महुआ और विवाद जैसे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। वह जब भी कुछ बोलती हैं, विवाद होता ही है।
संसद का सत्र रहा हंगामेदार
वैसे, संसद में केवल महुआ नहीं थीं, जिन्होंने हंगामा खड़ा किया। राहुल गांधी के आरोपों से लदे भाषण के बाद स्मृति ईरानी ने पलटवार किया और गांधी परिवार के धुर्रे छुड़ाए। वहीं, रविशंकर प्रसाद ने राहुल को याद दिलाया कि वह, उनकी मां और जीजा तीनों ही जमानत पर चल रहे हैं। प्रसाद ने राहुल को आगस्ता वेस्टलैंड की भी याद दिलाई।
गोड्डा से बीजेपी के सांसद डॉ. निशिकात दुबे ने तो कांग्रेसी सांसदों को बाबर की संतान तक कह दिया। दरअसल, अपने भाषण के दौरान उन्होंने एक विदेशी लेखक का जिक्र किया और कहा, “हम भारतीयों को भूलने की बीमारी है, खासकर कांग्रेस पार्टी को तो है ही। अंग्रेज लगभग 1750 ईसवी में आए थे और 1526 ईसवी में बाबर आया था। अब ये समझ नहीं आता कि कांग्रेस अंग्रेजों की निशानी खत्म करने की बात तो करती है, लेकिन मुगलों से बचती है।
उनकी बातों पर जब विपक्ष हंगामा करने लगा तो निशिकांत दुबे ने पलट कर कहा, “मैं मुगलों की बात कर रहा हूं मुसलमानों की नहीं, ये बाबर की संतान की तरह बात कर रहे हैं”
वहीं, सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आज पीएम मोदी बोलेंगे और राहुल के सारे आरोपों का एक-एक कर जवाब देंगे।