महायुति सरकार में विभाग वितरण: आखिर एकनाथ शिंदे को मिल ही गया उनका पंसदीदा ये विभाग,सीएम ने अपने पास रखा गृहमंत्रालय

Mahayuti Government Department Distribution Eknath Shinde PWD CM Devendra Fadnavis Home Ministry

महाराष्ट्र में कैबिनेट की शपथ के 6 दिन बाद आखिरकार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने गृह मंत्रालय समेत पांच अहम विभाग अपने पास रखे हैं। जबकि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के पास शहरी विकास विभाग समेत तीन विभाग होंगे। वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार के पास फाइनेंस और फाइनेंस एंड प्लानिंग ही नहीं स्टेट एक्साइज की जिम्मेदारी भी होगी।

बता दें एकनाथ शिंदे सरकार के समय डिप्टी CM रहे देवेंद्र फडणवीस के पास ही गृह मंत्रालय था। वे इस मंत्रालय को अब भी छोड़ना नहीं चाहते थे। इधर शिंदे गुट का तर्क था कि अगर डिप्टी सीएम का पद उन्हें मिल रहा है तो गृह विभाग भी उन्हें ही मिलना चाहिए। हालांकि बीजेपी गृह विभाग के साथ राजस्व, कानून, उच्च शिक्षा, ऊर्जा, ग्रामीण विकास अपने पास रखना चाहती थी। उन्होंने शिवसेना को स्वास्थ्य, शहरी विकास, सार्वजनिक कार्य और उद्योग विभाग ऑफर किया था। जबकि NCP अजित गुट को वित्त, योजना, कृषि सहकारिता जैसे विभाग देने की पेशकश की गई थी।

भाजपा के मंत्रियों को मिला ये विभाग

शिवसेना के मंत्रियों को मिला ये विभाग

गुलाबराव पाटील शिवसेना कैबिनेट
शंभूराजे देसाई शिवसेना कैबिनेट
दादाजी भुसे शिवसेना कैबिनेट
संजय राठौड़ शिवसेना कैबिनेट
उदय सामंत शिवसेना कैबिनेट
संजय शिरसाट शिवसेना कैबिनेट
प्रताप सरनाईक शिवसेना कैबिनेट
भरत गोगावले शिवसेना कैबिनेट
प्रकाश आंबेडकर शिवसेना कैबिनेट

एनसीपी के मंत्रियों को मिला ये विभाग

दत्तात्रेय विठोबा भरणे एनसीपी कैबिनेट
अदिति सुनील तटकरे एनसीपी कैबिनेट
माणिकराव कोकाटे एनसीपी कैबिनेट
नरहरि सीताराम जिरवाल एनसीपी कैबिनेट
मकरंद जाधव एनसीपी कैबिनेट
हसन मुश्रीफ एनसीपी कैबिनेट
धनंजय मुंडे एनसीपी कैबिनेट
बाबासाहेब पाटील एनसीपी कैबिनेट

इन राज्य मंत्रियों को मिला ये विभाग

माधुरी मिसाल भाजपा राज्‍यमंत्री
आशीष जायसवाल शिवसेना राज्‍यमंत्री
डॉ पंकज भोयर भाजपा राज्‍यमंत्री
मेघना बोर्डिकर साकोरे भाजपा राज्‍यमंत्री
इंद्रनील नाईक एनसीपी राज्‍यमंत्री
योगेश कदम शिवसेना राज्‍यमंत्री

एकनाथ शिंदे को मिला उनके मन का विभाग

राज्य के डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे को उनके मन का विभाग मिल गया है। वे चहते थे उन्हें शहरी विकास और लोकनिर्माण PWD मिले, तो उन्हें यह विभाग दे दिया गया है। इसी तरह अजित पवार को भी फाइनेंस के साथ ही एक्‍साइज डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास के अलावा पीडब्‍ल्‍यूडी की जिम्‍मेदारी सौंपी है। महाराष्ट्र में शहरी विकास और पीडब्‍ल्‍यूडी इन दोनों विभागों को कमाई वाला मंत्रालय माना जाता है। डिप्टी सीएम शिंदे के सहयोगियों को भी सरकार में अच्छे मंत्रालय मिले हैं। शिवसेना की ओर से शंभूराज देसाई को पर्यटन और खनन के साथ पूर्व सैनिक कल्याण, मंत्री प्रताप सरनाईक को परिवहन, मंत्री उदय सामंत को मराठी भाषा के साथ उद्योग विभाग का जिम्मा मिला है। जबकि गुलाबराव पाटिल को जल आपूर्ति के साथ स्वच्छता, दादा भुसे को स्कूली शिक्षा विभाग और संजय राठौड़ को मृदा और जल संरक्षण विभाग मिला है।

Exit mobile version