दावों पर सियासत: क्या महाराष्ट्र को जल्द नया सीएम मिलने वाला है

महाराष्ट्र के सियासी भूकंप का दिखने लगा असर

महाराष्ट्र में सियासी भूकंप आने के बाद अब उसका असर दिखाई देने लगा है। राजनीतिक भूचाल की धूल हवा में मंडराने के एक दिन बाद, विपक्षी महा विकास अघाड़ी युद्ध के मूड में आ गई है। सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने भविष्यवाणी की है कि राज्य को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिलेगा।

संजय राउत किए दावे

सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए संजय राउत ने कहा कि शिवसेना के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अब गिने चुने दिनों के मुख्यमंत्री हैं। उनकी सहयोगी भाजपा को भी इस बात का एहसास होने लगा है। उन्होंने कहा कि ” वह एक ‘अस्थायी मेहमान’ (‘कुछ दिनों का मेहमान’) हैं। शिंदे सहित 16 विधायकों की अयोग्यता पर स्पीकर का फैसला जल्द आना है। बीजेपी को एहसास हो गया है कि शिंदे की उपयोगिता खत्म हो गई है और एनसीपी में फूट पड़ गई है बाद में अपनी स्थिति को सुरक्षित रखना है।” सेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि अजित पवार रिकॉर्ड 5वीं बार डिप्टी सीएम बने हैं, “लेकिन उनका लक्ष्य बड़ा है, सीएम का पद।” राउत ने दोहराया, “स्पीकर के फैसले के बाद, राज्य में सत्ता परिवर्तन होगा और अजीत पवार का सौदा शीर्ष पद के लिए है। राज्य को जल्द ही एक नया सीएम मिलेगा।”

कर्नाटक की हार से बौखलाई भाजपा

संजय राउत ने यहां तक की दावा किया है कि कर्नाटक में भाजपा को करारी हार मिलने से भाजपा बुरी तरह बौखला गई है। हाल के सभी सर्वेक्षण यह संकेत दे रहे हैं कि जब भी यहां चुनाव होंगे तो महाराष्ट्र में उसकी और भी बुरी पराजय होगी। उन्होंने कहा कि पहले शिवसेना को तोड़ा और अब उन्होंने राकांपा को विभाजित कर दिया है। लेकिन राज्य के लोग यह सब देख रहे हैं।वे इन्हे बख्शेंगे नहीं।

क्या राउत के दावों में सच्चाई है

हालांकि एक सवाल यह भी उठ रहा है कि संजय राउत के दावों में कितनी सच्चाई है। इसको लेकर कई राजनीति के जानकार कहते है कि राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं होता है। जहां तक शिंदे के सीएम बने रहने और न रहने के सवाल पर बहुत ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है। क्योंकि ठाकरे की शिवसेना से बगावत करने के बाद सीएम बने शिंदे पर राउत सकारात्मक टिप्पणी कैसे कर सकते हैं। वहीं कुछ लोगों को कहना है कि यदि देवेंद्र फडणवीस को लेकर सवाल है तो उन्हें कहीं न कहीं एडजस्ट भाजपा कर ही लेगी।

Exit mobile version