महाराष्ट्र की सियासत में तैरती नजर आ रही विधानसभा चुनाव की गर्मी…जानें उद्धव ठाकरे के बयान पर क्यों तिलमिला गए बीजेपी के नेता

Maharashtra Politics Assembly Election Shiv Sena UTB Uddhav Thackeray Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र में महा विकास और बीजेपी के बीच सियासी तनातनी तेज हो गई है। शिवसेना यूटीबी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के नेता और राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को सीधी चुनौती दी है। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि या तो महाराष्ट्र में वे रहेंगे या देवेंद्र फडणवीस रहेंगे। वही उद्धव की चुनौती पर भाजपा ने पलटवार किया है। जोरदार पलटवार करते हुए उद्धव को उनके पुराने दिन याद दिलाए हैं।

इस तरह महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों विधानसभा की गर्मी तैरती नजर आ रही है। जुबान तल्ख है और तेवर सख्त हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद गदगद उद्धव ठाकरे ने मुंबई के बांद्रा में जब अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो देवेंद्र फडणवीस को उन्होंने सीधी चुनौती दे दी। उद्धव ने कहा या तो वह रहेंगे या मैं। भाजपा को उन्होंने चोर कंपनी भी करार दिया। उद्धव ठाकरे ने कहा भाजपा मतलब चोर कंपनी। यह सिर्फ दूसरी पार्टियों को तोड़ने में लगे रहते हैं। हमारी पार्टी छीन ली, चुनाव चिन्हू भी छीन लिया। बालासाहेब ठाकरे की फोटो भी चुरा ली। यह सब करके भी देख लिया कि हम पीछे हटने वाले नहीं है। दूसरी और शिवसेना यूटीबी के नेता विनायक राउत ने कहा पूर्व गृहमंत्री ने कहा है। जिस तरीके से आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे को जेल में डालने की कपट नीति को अमलीजामा पहनाने की तैयारी की जा रही थी उसके सामने आने के बाद देवेंद्र फडणवीस का नक्शा सामने आ चुका है। वहीं उद्धव ठाकरे के इन आरोपों को लेकर भाजपा ने करारा पलटवार किया है।

फडणवीस कल भी थे,आज भी हैं और कल भी रहेंगे-बीजेपी

दूसरी ओर बीजेपी का रही है कि देवेंद्र फडणवीस कल भी थे और आज भी और कल भी रहेंगे भाजपा नेता प्रवीण दारेकर ने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें लगता है कि व्यक्ति द्वेष द्वेष उद्धव ठाकरे के बयान में साफ नजर आ रहा है। महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसा कभी हुआ नहीं व्यक्ति द्वेष आप इतने नीचेस्तर तक आज तक किसी ने नहीं लगाया। यह निंदनीय है। उद्धव ठाकरे की बातें अस्वीकार हैं। देवेंद्र जी कल थे आज है और कल भी रहेंगे। वह महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष के नेता थे प्रतिपक्ष के नेता थे आप सरकार में थे आपकी सरकार गई देवेंद्र फडणवीस ने सरकार लेकर आए तो भी थे और आज भी सरकार है और देवेंद्र पल्लवी से यह जनता तय करेगी कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। हमें किसी तरह का अहम दिखाना ठीक नहीं क्योंकि स्थानीय राजनीति में जनता सर्वश्रेष्ठ रहती है। वह तय करती है कि कौन रहेगा कौन नहीं हम डिसाइड नहीं करते।

उद्धव ठाकरे पर आईएसआई पीएफआई की भाषा बोलने का आरोप

अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव थकने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चुनौती दी। ऐसे में अब बीजेपी उद्धव ठाकरे पर एक-एक करके पलटवार कर रही है। उद्धव की भाषा पर नसीहत दे रही है। शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि उद्धव की भाषा सिमी के एजेंट जैसी है।आईएसआई के एजेंट जैसी है। यह भाषा तो पीएफआई के आतंकी की है। आतंकवादियों की मनोकामना है जो उद्धव ठाकरे बोल रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा उद्धव आतंकवादियों की भाषा बोल रहे हैं। देश की जनता ना उसे भाषा को मानती है ना उस भाषा को बोलने वाले को समर्थन दे सकती है। जिसने भारतीय जनता पार्टी को खत्म करने का प्रयास किया। उसे नेता और दल की अवस्था क्या हुई यह लोग जानते हैं।

दरअसल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर आक्रामक बयान उद्धव ठाकरे की तरफ से किया गया है। लेकिन भाजपा नेता यही कह रहे हैं कि देवेंद्र कल भी थे आज भी हैं और कल भी रहेंगे।

Exit mobile version