क्या महाराष्ट्र की पंवार फैमिली फिर एक होने वाली है ।

क्या महाराष्ट्र की पंवार फैमिली फिर एक होने वाली है ।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावो के नतीजे आने के कुछ दिन बाद ये ही इस तरह की अटकले लगने लगी है। सबसे पहले शरद पंवार के जन्मदिन पर जीत पंवार का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल के साथ उनके घर जाना और जन्मदिन की शुभकामनाऐं देना उसके बाद अब अजीत पंवार की मां मीडिया के सामने दिया बयान। अजीत पंवार की मां आशाताई ने कहा कि वो चाहती हैं कि पंवार परिवार फिर एक हो जाए। बुधवार को आशाताई ने पंढरपुर में पत्रकारों से बात की। पंढरपुर में विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर में पूजा करने के बाद आशाताई ने कहा कि- मैंने प्रार्थना की है कि पवार परिवार के अंदर सभी शिकायतें खत्म हो जाएं. अजित और शरद पवार फिर से एक साथ आ जाएं. मुझे उम्मीद है कि मेरी प्रार्थना स्वीकार होगी। आशाताई ने कहा कि शरद पंवार परिवार के लिए भगवान समान है। पहले 12 दिसंबर को शरद पंवार के जन्मदिन पर पूरे परिवार का एकसाथ मिलना और उसके बाद अब अजीत पंवार की मां आशाताई के बयान से साफ है कि पंवार परिवार जल्दी ही एक होगा। दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद अजीत पंवार गुट को अच्छी सीटें मिली वहीं शरद पंवार गुट का प्रर्दशन अच्छा नहीं रहा। अब अटकलें है कि पंवार परिवार एक होना चाहता है क्योंकि शरद पंवार भी अब परिवार को एक देखना चाहते हैं क्योंकि उनकी बेटी सुप्रिया सुले और अजीत पंवार दोनो भाई बहन का एक साथ रहना परिवारक और राजनैतिक दोनों ही तरीके से मजबूती देगा। ऐसे में लगता है कि पंवार परिवार जल्दी ही एक साथ दिखाई देगा।

Exit mobile version