महाराष्ट्र में MLC चुनाव मतदान जारी, जाने कौन किस पर भारी…11 सीट मैदान मेंं 12 उम्मीदवार

Maharashtra MLC Election Maharashtra Legislative Council 11 Seat BJP Pankaja Munde Uddhav Thackeray Personal Assistant Milind Narvekar

महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए आज शुक्रवार 12 जुलाई को मतदान हो रहा है। चुनाव में भाजपा की पंकजा मुंडे के साथ ही उद्धव ठाकरे के निजी सहायक मिलिंद नार्वेकर समेत करीब 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन के बाद राज्य की 11 सीटों के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि मौजूदा 11 विधान परिषद सदस्यों का 6 साल का कार्यकाल इसी माह 27 जुलाई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में इन सीटों पर चुनाव कराए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतदान जारी है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने पांच उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। जिसमें पंकजा मुंडे के साथ अमित गोरखे, योगेश तिलेकर और सदाभाऊ खोत को चुनाव के मैदान में उतारा है जबकि परिषद के मौजूदा सदस्य परिणय फुके को भाजपा ने एक बार फिर से टिकट दे दिया है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपनी पूर्व सांसद भावना गवली के साथ कृपाल तुमाने को चुनाव के मैदान में उतारा है। डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी की ओर से राजेश विटेकर और शिवाजीराव गर्जे को मैदान में उतारा गया है।

MLC चुनाव में विपक्ष ने झोंकी ताकत

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस की ओर से मौजूदा विधान पार्षद प्रदन्या सातव को एक बार फिर से टिकट दे दिया गया है। वहीं पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी की ओर से जयंत पाटिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार गुट की ओर से उम्मीदवार के तौर पर फिर से एमएलसी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की ओर से पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर को एमएलसी के चुनाव मैदान पर उतारा है।

विधानसभा में किसकी कितनी ताकत

महाराष्ट्र विधानसभा में मौजूदा विधायकों की संख्या 274 हैं। एमएलसी चुनाव जीतने के लिए एक उम्मीदवार को 23 वोटों की आवश्यकता होगी। मौजूदा समय बीजेपी के 103 सदस्य है। वही शिव सेना 38, NCP 42, कांग्रेस 37, शिव सेना —यूबीटी 15 और एनसीपी —एसपी गुट के 10 विधायक हैं। इसके अतिरिक्त प्रहार जनशक्ति पार्टी, समाजवादी पार्टी, बीवीए और एआईएमआईएम के दो-दो सदस्य है। जबकि जनसूराज्य, पीडब्ल्यूपी, आरएसपी, एमएनएस, स्वाभीमानी पक्ष, सीपीएम और क्रांतिकारी क्षेत्र पार्टी के एक-एक विधायक इस समय हैं। इसके अलावा 13 निर्दलीय विधायक भी हैं।

Exit mobile version