महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने किया ये बड़ा दावा…कहा- सत्ता में बने रहने के लिए किया जा रहा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग

Maharashtra Jharkhand Assembly Election Congress Sachin Pilot claim

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व ​डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। एमपी के विजयपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार करने पहुंचे सचिन पायलट ने कहा है कि महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा जनता समझ चुकी है कि महाराष्ट्र में जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है। जनता इस बार महाराष्ट्र के चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों की ओर से की गई लूटपाट और भ्रष्टाचार का करारा जवाब देगी।

वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि वहां अब बीजेपी बैकफुट पर आ गई है। पायलट ने कहा झारखंड के मुख्यमंत्री को जबरन जेल में डाला जाता है। अब जनता जान चुकी है कि केंद्र सरकार की ओर से सत्ता में बने रहने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।।

‘2024 में BJP का अहंकार टूटा’

केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा कि सरकार की एनडीए सरकार को अनेकों बिल लाकर संसद में वापस लेना पड़ा है। अब केंद्र सरकार बैकफुट पर आ गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार आज भी नेहरू कांग्रेस सरकार को दोष दे रही है। देश में आज गरीबी और अमीरी के बीच खाई बढ़ती जा रही है। केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही सभी पॉलिसी बनाई जा रही है।

‘उपचुनाव में भी हम करेंगे अच्छा प्रदर्शन’

सचिन पायलट ने कहा दिल्ली के कार्यों को जनता अब पसंद नहीं कर रही है। ऐसे में उपचुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी अच्छा परफॉर्म करेंगे। देश की नई पीढ़ी पिछले 10 साल से सरकार को देख चुकी है। अब उपचुनाव और दो राज्यों महाराष्ट्र झारखंड के विधानसभा चुनाव में सकारात्मक परिणाम आयेंगे। वहीं जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले औश्र घुसपैठ के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा बॉर्डर सिक्योर करना केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन सरकार इसमें नाकाम रही है। जनता की समस्या को लेकर कोई चर्चा नहीं होती है।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version