अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इस राज्य की महिलाओं के खाते में आएंगे इतने पैसे…
महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार की ओर से महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया गया है। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने बताया कि लाडकी बहिन योजना की लंबित दो किस्त 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वितरित की जाएगी।
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मालामाल होंगी महिलाएं
- महाराष्ट्र की महिलाओं के अकाउंट में आएंगे पैसे
- महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने किया ऐलान
- वितरित की जाएगी लाडकी बहिन योजना की लंबित किस्त
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वितरित की जाएगी
- फडणवीस सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया
- लाडकी बहिन योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया
- 8 मार्च को महिलाओं को लाडकी बहना योजना की दो किस्त
महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने महिलाओं के हित में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा लाडकी बहिन योजना के तहत फरवरी की किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को लाभार्थियों के खातों में जमा की जाएगी। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 21 से 65 साल आयु वर्ग की उन पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये की राशि प्रति माह दी जाती हैं। जिनकी सालाना आमदानी 2.5 लाख रुपये से कम है। महाराष्ट्र विधानमंडल में बोलते हुए मंत्री तटकरे ने इस योजना के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
प्रक्रिया हुई प्रारंभ
बता दें यह प्रक्रिया आज बुधवार 5 मार्च से शुरू हो रही है। जिससे फरवरी की किस्त 8 मार्च तक महिला लाभार्थियों तक पहुंच जाएगी। मार्च की किस्त भी इसी महीने के आखिरी तारीख से पहले जमा कर दी जाएगी।
जारी रहेगी लाडकी बहन योजना
हालांकि विपक्ष के दावे को खारिज करते हुए कि मंत्री ने कहा कि योजना बंद कभी नहीं हो सकती है। तटकरे ने इस बात की फिर से पुष्टि की कि लाडकी बहन जारी रहेगी। मंत्री ने कहा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 8 मार्च को महिला दिवस के मौके विशेष कार्यक्रम की योजना बनाई है। सरकार महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 7 मार्च को राशि का वितरण करेगी। यह प्रक्रिया 5 और 6 मार्च को शुरू हो रही है। यह प्रक्रिया 8 मार्च तक पूरी होगी। मंत्री तटकरे ने मासिक भुगतान को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने के प्रश्न पर मौन साध लिया और जवाब देने से इनकार कर दिया। बता दें महायुति की ओर से पिछले साल विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार के समय यह महिला मतदाताओं से वादा किया था।