महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा AIMIM चीफ ओवैसी औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक दलों के आरोप और प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। 20 नवंबर को यहां 288 विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी। इससे पहले सियासी वार पलटवार तेज हो गया है।
- औरंगजेब को लेकर AIMIM चीफ पर फडणवीस का हमला
- कहा— औरंगजेब की पहचान पर यहां कोई कुत्ता भी पेशाब न करे
- ओवैसी कर रहे महाराष्ट्र में आकर औरंगजेब को महिमामंडित
छत्रपति संभाजीनगर की चुनावी रैली में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा ओवैसी औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे हैं।
भाजपा नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि आज कल तो औवेसी भी यहां आने लगा है। वे अपने इस हैदराबादी भाई से कहते हैं तू यहां मत आ। तू उधर हैदराबाद में ही रह। क्योंकि यहां महाराष्ट्र में तेरा कोई काम नहीं है। डिप्टी सीएम कहते हैं अरे भई समझ नहीं पा रहे हैं कि यहां पर आखिर क्या हो रहा है। यहां पर आकर बाहर के लोग हमें धमकियां दे रहे हैं।
यहां महाराष्ट्र में आकर औरंगजेब का महिमामंडन किया जा रहा है। वे बता देना चाहते हैं कि भारत का जो सच्चा मुसलमान है वो कभी भी औरंगजेब को अपना हीरो नहीं मानेगा। डिप्टी सीएम ने कहा दरअसल औरंगजेब तो आक्रमणकारी था। ऐसे में सुन ले औवेसी, औरंगजेब की पहचान पर यहां कुत्ता भी ना पेशाब करेगा। और अब पूरे पाकिस्तान पर तिरंगा लहराएंगे।
प्रकाश कुमार पांडेय