महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब महायुति गठबंधन के विधायकों को कॉल पहुंचना शुरू हो गए हैं। स्वयं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गठबंधन के विधायकों को कॉल कर रहे हैं। सीएम की ओर से अब तक बीजेपी के साथ ही एनसीपी और शिवसेना के कई विधायकों को कॉल पहुंचा चुका है। जिनके समर्थक खुशी मना रहे हैं। नागपुर में विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।
- महाराष्ट्र में जाने लगे नेताओं को फोन
- सीएम फडणवीस कर रहे विधायकों को फोन
- नागपुर में 4 बजे होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
- बीजेपी,एनसीपी और शिवसेना के विधायकों को किया फोन
- राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन दिलाएंगे विधायकों को शपथ
- 33 साल बाद नागपुर में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह
बता दें महाराष्ट्र की महायुति सरकार का यह पहला मंत्रिमंडल का विस्तार है। इसको लेकर अब विधायकों के पास सीएम का कॉल पहुंचना भी शुरू हो गया है। आज रविवार 15 दिसंबर को शाम 4 बजे राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन महायुति गठबंधन के इन विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाएंगे। शपथ लेने वाले मंत्रियों की आधिकारिक सूची करीब 1 से 2 घंटे के भीतर राज्यपाल को सौंपी दी जाएगी।
33 साल बाद नागपुर में शपथ ग्रहण समारोह
बता दें करीब 33 साल बाद नागपुर में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा हैं। इससे पहले दिसंबर 1991 में पहली बार नागपुर में मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाई गई थी।
बीजेपी के इन विधायकों को किया फडणवीस ने कॉल
सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने अब तक बीजेपी के जिन विधायकों को फोन किया है। उनके पंकजा मुंडे, मेघना बोर्डिकर,नितेश राणे,शिवेंद्रराजे भोसले,चंद्रकांत पाटील,पंकज भोयर,मंगलप्रभात लोढा, गिरीश महाजन,जयकुमार रावल,राधाकृष्ण विखे पाटील,गणेश नाइक,माधुरी सतीश मिसाल,अशोक रामाजी वूइके, संजय सावकारे, अतुल सेव का नाम शामिल है।
एनसीपी के इन विधायकों के पास पहुंचा कॉल
सीएम फडणवीस की ओर से अब तक एनसीपी के जिन विधायकों को फोन किया है उनमें आदिती तटकरे, बाबासाहेब पाटील, दत्तमामा भरणे, हसन मुश्रीफ, नरहरी झिरवाळ का नाम शामिल है।
शिवसेना शिंदे गुट से ये विधायक मंत्री बनेंगे
सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने अब तक शिवसेना शिंदे गुट के जिन विधायकों को फोन किया उनमें उदय सामंत, दादा भुसे, गुलाबराव पाटील, शंभुराज देसाई, भरत गोगवले, प्रताप सरनाईक, योगेश कदम, आशिष जौस्वाल प्रकाश आबिटकर, कदाचित संजय राठोड, भरत गोगवलेंची माहिती, संजय शिरसाट का नाम शामिल है।
30 से 32 विधायक बनेंगे मंत्री, लेंगे शपथ
महाराष्ट्र कैबिनेट का पहला विस्तार आज होने जा रहा है। जिसमें करीब 30 से 32 मंत्री शपथ ले सकते हैं। बता दें महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र नागपुर में 16 दिसंबर से प्रारंभ होने वाला है। करीब एक सप्ताह तक चलने वाले इस सत्र में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन होगा। महाराष्ट्र विधानसभा में 288 विधायकों की संख्या है। ऐसे में मंत्रिपरिषद में सीएम समेत अधिकतम 43 सदस्य शामिल हो सकते हैं। जिसमें से बीजेपी को सबसे अधिक करीब 20 से 21 मंत्री पद मिल सकते हैं। वहीं शिवसेना शिंदे गुट को 11 से 12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को करीब 9 से 10 मंत्री पद मिल सकते हैं।
(प्रकाश कुमार पांडेय)