Maharashtra assembly elections: महा विकास आघाड़ी में 260 सीटों पर बनी सहमति इन 28 सीटों पर अभी गतिरोध बरकरार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: महा विकास आघाड़ी में 260 सीटों पर बनी सहमति इन 28 सीटों पर अभी गतिरोध बरकरार

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही सियासी दलों में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन और बैठक का दौरा जारी है। बात करें महा विकास आघाड़ी की तो राज्य की। 288 सीटों में से 260 सीट पर तक दलों के बीच लगभग सहमति बन चुकी है। महा विकास आघाड़ी में राज्य की 260 सीट पर मंथन किया गया। इसके साथ ही इन पर सहमति भी बन गई है, लेकिन 28 सीट परअभी भी गतिरोध बरकरार है। सीट शेयरिंग को लेकर मुंबई में महा विकास अघाड़ी की 9 घंटे की मैराथन बैठक हुई। बैठक में महाराष्ट्र विधानसभा की 28 सीट के लिए चर्चा होनी थी, लेकिन कुछ पर आम सहमति बनी लेकिन बाकी की सीट पर शुक्रवार 18 अक्टूबर को फिर बैठक होगी।

चुनावी ऐलान के साथ सीट शेयरिंग पर मंथन
महाविकास अघाड़ी सभी 288 सीट पर लड़ेंगे चुनाव
260 सीट पर बनी घटक दलों में सहमति
28 सीट जिन पर गतिरोध बरकरार

बता दें कि महा विकास अघाड़ी की ओर से राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। चुनाव की घोषणा के साथ ही महा विकास आघाड़ी और महायुती में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत की प्रक्रिया तेज हो गई । महा विकास आघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने कहा महा विकास अघाड़ी के सभी घटक दलों की बैठक हुई है । बैठक में करीब 90 प्रतिशत सीटों पर आम सहमति बन गई है।

90 प्रतिशत सीट पर फैसला
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा की कि घटक दलों की सकारात्मक बैठक हुई है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट में सभी सीटों पर चर्चा हो चुकी है। महाराष्ट्र की 20 से 25 विधानसभा सीट ऐसी हैं। जिन पर पार्टी के हाई कमान को फैसला करना है । शरद पवार का दावा मिलकर लड़ेंगे और बनाएंगे सरकार बता दें कि इससे पहले एनसीपी एसपी पार्टी प्रमुख शरद पवार ने दावा किया था कि महा विकास अघाड़ी के बीच विधानसभा की 200 सीटों पर सहमति बन गई है। इसके साथ ही उन्होंने मिलकर चुनाव लड़ने और सरकार बनाने का भी दावा किया है। बैठक में अब 260 सीटों पर सहमति बन गई है। 28 सीट ऐसी है जिन पर सहयोगी पार्टियो के बीच खींचतान जारी है।

मुंबई की 33 सीट पर सहमति
बैठक को लेकर दावा किया गया कि महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस के सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद नजर आ रही है उसके बाद एनसीपी (एसपी) और फिर तीसरे नंबर पर शिवसेना ( उद्धव ठाकरे) को सीट मिलेंगे कहां जा रहा है कि राज्य की कुछ सीटों पर सहयोगी पार्टियों के बीच अदला-बदली होने की भी उम्मीद है गठबंधन के नेताओं का कहना है कि जो पार्टी जिस विधानसभा सीट से चुनाव को जितने की क्षमता रखती है वह सीट उस पार्टी को दी जाएगी बैठक में मुंबई महानगर की 36 विधानसभा सीट में से 33 पर भी चर्चा के बाद सहमति बन गई है। मुंबई की 33 विधानसभा सीट में से कांग्रेस 15, शिवसेना ठाकरे गुट 18, एनसीपी दो, समाजवादी पार्टी एक विधानसभा सीट मिलने की संभावना है। जबकि
कुर्ला और भायखला के साथ तीन सीट पर अभी भी गतिरोध बना है।

Exit mobile version