महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 : BJP की पहली लिस्ट जारी, 99 प्रत्याशियों में देवेंद्र फडणवीस को नागपुर साउथ वेस्ट से टिकट, बावनकुले को कामठी से टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 99 प्रत्याशियों में देवेंद्र फडणवीस को नागपुर साउथ वेस्ट से टिकट, बावनकुले को कामठी से टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 99 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान बीजेपी की ओर से किया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीट है। जिनपर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

बीजेपी को इन चेहरों पर भरोसा

महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। जबकि नंदुरबार सीट से विजय कुमार गवित और धुले सीट से अनूप अग्रवाल के साथ मंगल प्रभात लोढ़ा को मालावार हिल्स विधानसभा सीट से बीजेपी ने टिकट दियाया है। बीजेपी ने नागपुर साउथ से मोहन गोपालराव माते जबकि नागपुर ईस्ट क्षेत्र से कृष्णपंचम खोपड़े को प्रत्याशी बनाया है। हिंगणघाट सीट से समीर त्र्यंबकराव कुणाावार, तिरोरा से विजय भरतलाल, हिंगना से समीर दत्तात्रेय मेघे, वर्धा से पंकज भोयर, देवली सीट से राजेश बकाने, गोंदिया से विनोद अग्रवाल, अमगांव से संजय हनवंतरावस, आर्मोरी से कृष्णा दामाजी गजबे, बल्लारपुर से सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार, वानी से संजीवरेड्डी बापुराव, यवतमाल से मदन मधुकरराव, रालेगांव से अशोक रामाजी उइके, चिमूर से बंटी भांगड़िया, किनवट से भीमराव रामजी केरम, भोकर से जया अशोक चव्हाण, नायगांव से राजेश संभाजी पवार और मुखेड़ से तुषार राठौड़ पर बीजेपी ने दांव लगाया है।

स्पीकर रहे नार्वेकर को कुलाबा से टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष रहे राहुल नार्वेकर को बीजेपी ने कुलाबा सीट से मैदान में उतारा है। फिल्म सितारों के मतदान क्षेत्र वाली विलेपार्ले विधानसभा सीट से पराग अलवानी तो वहीं कंकावली से नितेश राणे को, बांद्रा पश्चिम सीट से आशीष शेलर, घाटकोपर पश्चिम सीट से राम कदम, कोथरुड क्षेत्र से चंद्रकांत दादा पाटिल और गोरेगांव विधानसभा सीट से विद्या ठाकुर, दहिसर से मनीषा चौधरी, बेलापुर नवी मुंबई से मंदा म्हात्रे, भिवंडी से महेश चौगुले, नालासोपारा से राजन नाईक, मलाड से आशीष शेलार के भाई विनोद शेलार को चुनावी रण में उतारा है।

मुंबई की 36 में से 14 पर बीजेपी ये हैं उम्मीदवार

जलगांव से सुरेशे भोले और शिरपुर से काशीराम पावरा को टिकट दिया गया है। जबकि शिरपुर से काशीराम पावरा को उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी ने रावेर से अमोल जावले, जलगांव से सुरेशे भोले, चालीसगांव से मंगेश चव्हाण, भुसावल से संजय सावकारे,खामगांव से आकाश फुंडकर, जामनेर से गिरीश महाजन, जलगांव (जामोद) से संजय कुटे, धामगांव रेलवे से प्रताप अदसाद, अकोला पूर्व से रणधीर सावरकर, अचलपुर से प्रवीण तायडे, हिंगणाघाट से समीर कुनावर, देवली से राजेश बकाने और डोंबिवली से रवींद्र चव्हाण को बीजेपी ने दोबारा उम्मीदवार बनाया है।

प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version