महाराष्ट्र में MVA की हार…राज्यसभा में भी कम हुआ भार…! कैसे फिर चढ़ेंगे राज्यसभा की सीढ़ी MVA के ये नेता…?

Maharashtra Assembly Elections 2024 MVA defeat Rajya Sabha seat reduced

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद एमवीए के सामने कई परेशानियां आगे आने वाले समय में खड़ी होने वाली हैं। इस हार का असर राज्यसभा में भी दिखाई देगा। चिंताा MVA को इस बात की है कि उसके तीन दिग्गज फिर कैसे संसद पहुंचेंगे?। दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में मिली करारी पराजय के बाद राज्यसभा में भी MVA गठबंधन की ताकत कम होगी। जहां एनसीपी के शरद पवार, शिवसेना यूबीटी की प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत फिर से जैसे राज्यसभा पहुंचेंगे यह चिंता है। इन दिग्गजों का राज्यसभा में फिर से पहुंचना मुश्किल हो गया है।

MVA में शामिल घटक दलों को राज्यसभा की अपनी सीटों को बचाने के लिए बड़ी और बड़ी चुनौतियों का का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी ओर बीजेपी नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत से राज्यसभा में उसकी शक्ति और अधिक बढ़ेगी। महाराष्ट्र के चुनाव में इस बार महाविकास अघाड़ी को परास्त होना पढ़ा। उसका सिक्का नहीं चुनाव में नहीं चल पाया। विधानसभा के चुनाव में मिली हार के चलते उसके खाते में सिर्फ 47 सीट ही रह गईं। इस हार के चलते संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में भी एमवीए की शक्ति कम होगी। एमवीए गठबंधन के तीन बड़े चेहरों को दोबारा राज्यसभा पहुंचने के लिए नंबरों का संकट का सामना करना पड़ेगा।

MVA के वरिष्ठ नेता शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का राज्यसभा में कार्यकाल आने वाले समय में पूरा होने वाला है। जिनके फिर से राज्यसभा पहुंचने पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। हालांकि चुनाव से पहले ही शरद पवार कह चुके हैं राज्यसभा का उनका यह अंतिम कार्यकाल है। शरद पवार और प्रियंका चतुर्वेदी का कार्यकाल अगले साल 3 अप्रैल 2026 को पूरा होगा तो वहीं संजय राउत का कार्यकाल 22 जुलाई 2028 को पूरा होने वाला है।

क्या कहता है राज्यसभा का नंबर गेम

विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति कको प्रचंड जीत मिली है। महायुति का वोट शेयर 49.6 प्रतिशत का रहा है। वहीं दूसी ओर MVA का वोट शेयर महज 35.3 प्रतिशत का है। भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद राज्यसभा में भी उसकी स्थिति और मजबूत होगी।
दरअसल महाराष्ट्र में राज्यसभा की 19 सीट हैं। जिनमे से बीजेपी के पास 7 तो कांग्रेस के पास 3 और शिवसेना के पास 1 सीट है। दो सीट शिवसेना यूबीटी के पास 2 है तो 3 सीट एनसीपी के पास है। दो सीट एनसीपी (शरद पवार गुट) के पास है जबकि एक सांसद RPI का है। बता दें बीजेपी के राज्यसभा में 95 सदस्य हैं। उसके सहयोगी दलों को मिलाकर यह आंकड़ा 112 पर पहुंचता है। राज्यसभा में सबसे अधिक यूपी और महाराष्ट्र में सीटें हैं।

राज्यसभा के लिए किस दल के कितने वोट ?

महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सदस्य हैं। हर विधायक राज्यसभा के लिए वोट करता है तो कांग्रेस को 16 वोट मिलेंगे। जबकि उद्वव ठाकरे यूबीटी शिवसेना को 20 और शरद पवार एनसीपी को 10 वोट मिलेंगे। जबकि समाजवादी पार्टी को 2 और 1 वोट सीपीआई-एम को मिलेगा। विपक्षी गटबंधन MVA की बात करें तो कुल वोट की संख्या 50 है। जबकि महायुति के पास विधानसभा में 230 विधायक हैं। ऐसे में राज्यसभा में उसके पास 230 वोट हैं।

प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version