Maharashtra Assembly Elections में छाए एमपी बीजेपी के ये नेता…इन नेताओं के मैनेजमेंट का दिखा चुनाव में असर

Maharashtra Assembly Elections में छाए एमपी बीजेपी के ये नेता…इन नेताओं के मैनेजमेंट का दिखा चुनाव में असर

बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जीत का फॉर्मूला उसका मैनेजमेंट भी माना जाता है। चुनाव चाहे किसी भी राज्य में हो बीजेपी मैनेजमेंट में माहिर नेताओं को उस राज्य में मोर्चे पर खड़ा कर देती है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मध्य लंबी बॉर्डर हैं। दोनों सीमावर्ती राज्यों की राजनीति भी लगभग एक जैसी ही रही है। ऐसे में बीजेपी की ओर से मध्य प्रदेश के कई बड़े नेताओं को महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अहम जिम्मेदारियां सौंपी थी। ये वे नेता हैं जो चुनावी मैनेजमैंट में माहिर माने जाते हैं। बीजेपी ने महाराष्ट्र में किसी को स्टार प्रचारक बनाया तो किसी को अलग-अलग विधानसभा सीटों की जिम्मेदारियां सौंपकर उनका फायदा उठाया।

नागपुर में कैलाश विजयवर्गीय रहे सक्रिय

मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मोहन कैबिनेट में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी में चुनावी मैनेजमैंट का माहिर खिलाड़ी माना जाता है। ऐसे में बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय को नागपुर की अहम जिम्मेदारी सौंपी। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रहे कैलाश विजयवर्गीय भी लगातार नागपुर में डेरा जमाकर रहे। बीजेपी और महायुति के प्रत्याशियों के समर्थन में लगातार चुनाव प्रचार किया। छोटी-छोटी संभाएं कर विजयवर्गीय ने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया, उनके लिए प्रचार किया। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्र और समाज के लोगों और संगठनों के साथ बैठक कर पार्टी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाया। एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का मैनेजमैंट महाराष्ट्र में बीजेपी के काम आया। सबसे खास बात यह रही कि उनके पास लंबा चुनावी अनुभव भी था। कैलाश विजयवर्गीय इससे पहले पश्चिम बंगाल और हरियाणा जैसे राज्यों में भी बतौर प्रभारी के रुप में काम कर चुके हैं।

विदर्भ में नरोत्तम मिश्रा ने किया साइलैंट कमाल

मध्य प्रदेश बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा भी पार्टी के उन नेताओं शुमार किये जाते हैं जो चुनावी मैनेजमैंट में माहिर माने जाते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी की ओर से उन्हें विदर्भ में एक्टिव कर दिया गया था। एमपी के पूर्व मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने महाराष्ट्र के विदर्भ में लगातार चुनाव प्रचार किया, जनसभाएं की और बैठकें भी ली और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया। नरोत्तम मिश्रा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। पूर्व मंत्री डॉ.नरोतम मिश्रा ने अलग-अलग विधानसभ क्षेत्रों में लगातार काम किया। बता दें डॉ.नरोत्तम मिश्रा पहले भी बीजेपी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। जिसके चलते पार्टी ने उन्हें महाराष्ट्र में चुनावी जिम्मेदारी सौंपी थी।

महाराष्ट्र भाजपा ने माना एमपी का आभार

वहीं मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक के रूप में पार्टी और महायुति के पक्ष में लगातार चुनाव प्रचार किया था। सीएम डॉ.मोहन यादव की लोकप्रियता और तेज-तर्रार प्रचार की शैली से महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी प्रभावित नजर आए। बावनकुले ने चुनाव में भारी जीत के बाद एमपी के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को चिट्ठी लिखकर आभार जताय। बावनकुले ने पत्र में लिखा कि चुनाव प्रचार में आपकी सशक्त उपस्थिति के चलते महाराष्ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा।

Exit mobile version