महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: एग्जिट पोल में महायुति की पौ बारह…जानें कौन होगा अगला मुख्यमंत्री ?

Maharashtra Assembly Election Exit Poll Who is the Chief Minister of Mahayuti

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। मतदान की प्रक्रिया पूरी होते ही एग्जिट पोल्स के नतीजे भी सामने आ गए हैं। बुधवार की शाम को जारी किये गये एग्जिट पोल के अनुसार महायुति को करीब 150 से 170 सीट, एमवीए को 110 से 130 और अन्य को 8 से 10 विधानसभा सीट मिलने का अनुमान जताया है।

एग्जिट पोल्स के साथ महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल को लेकर भी मतदाताओं की राय जानी गई। सर्वे किया गया था। जिसके मुताबिक मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 32.6 फीसदी लोग फिर सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं। वहीं उद्धव ठाकरे को राज्य के 22.1 फीसदी लोग तो देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के 18.7 फीसदी लोग सीएम के पद पर देखना चाहते हैं। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की बात करें तो 7.2 फीसदी लोग उन्हें सीएम बनते देखना चाहते हैं।

महायुति  & महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुकाबला सत्ताधारी महायुति जिसमें बीजेपी, शिंदे गुट, अजित गुट और विपक्षी महाविकास अघाडी MVA गठबंधन जिसमें उद्धव गुट, शरद पवार गुट और कांग्रेस के बीच रहा। महायुति गठबंधन में बीजेपी विधानसभा की 149 सीटों पर तो शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी विधानसभा की 59 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरी थी। वहीं, एमवीए में कांग्रेस ने विधानसभा की 101, शिवसेना यूबीटी ने 95 और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी विधानसभा की 86 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारे। महाराष्ट्र के रण में बसपा और AIMIM समेत छोटी पार्टियां भी नजर आईं। बसपा की ओर से 237 और AIMIM ने 17 सीट पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। बता दें राज्य की 288 सीटों के लिए 4136 उम्मीदवार मैदान में थे।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version