महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: राज्य की इन सीटों पर सबकी नजर.. जानें वीवीआईपी सीट पर किसकी किससे टक्कर…?

Maharashtra Assembly Election 2024 VVIP Seat MVA Mahayuti Alliance

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर अब सियासी दांवपेच अपने अंतिम दौर में पहुंच चुके हैं। चुनावी रण में जीत हालि करने के लिए राजनीतिक दलों के नेता पूरी जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। 23 नवंबर को मतगणना होगी। राज्य में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सत्ता को पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी और महायुति के महायोद्धा भी सत्ता में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। इस सबके बीच पार्टी से बगावत करने वाले उम्मीदवारों ने दोनों प्रमुख गठबंधनों की चिंता बढ़ा दी है।

इन वीवीआईपी सीटों पर सीधी टक्कर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी के बीच ही कांटे की टक्कर होगी। सत्तारुढ़ महायुति में जहां बीजेपी, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल है तो वहीं दूसरी ओर MVA महाविकास आघाडी में शिवसेना (UBT), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) घटक दल हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा में कुल सीट- 288

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version