महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर अब सियासी दांवपेच अपने अंतिम दौर में पहुंच चुके हैं। चुनावी रण में जीत हालि करने के लिए राजनीतिक दलों के नेता पूरी जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। 23 नवंबर को मतगणना होगी। राज्य में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सत्ता को पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी और महायुति के महायोद्धा भी सत्ता में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। इस सबके बीच पार्टी से बगावत करने वाले उम्मीदवारों ने दोनों प्रमुख गठबंधनों की चिंता बढ़ा दी है।
इन वीवीआईपी सीटों पर सीधी टक्कर
- नागपुर दक्षिण पश्चिम- देवेंद्र फडणवीस बीजेपी वर्सेस प्रफुल्ल गुडधे कांग्रेस
- कोपरी-पाचपाखाडी- एकनाथ शिंदे शिवसेना वर्सेस केदार दिघे शिवसेना यूबीटी
- 3. बारामती- अजित पवार एनसीपी वर्सेस युगेंद्र पवार एनसीपी एसपी
- 4. वर्ली- आदित्य ठाकरे शिवसेना यूबीटी वर्सेस मिलिंद देवड़ा शिवसेना
- 5. माहिम- अमित ठाकरे मनसे वर्सेस सदा सरवणकर शिवसेना वर्सेस महेश सावंत शिवसेना यूबीटी
- 6. कामठी- चंद्रशेखर बावनकुले बीजेपी वर्सेस सुरेश यादवराव भोईर कांग्रेस
- 7. येवला- छगन भुजबल एनसीपी वर्सेस सुवसीपी एसपी
- 8. साकोली- नाना पटोले कांग्रेस वर्सेस अविनाश ब्राह्मणकर बीजेपी
- 9. इस्लामपुर- जयंत पाटील एनसीपी एसपी वर्सेस डॉ निशिकांत पाटिल एनसीपी
- 10. कराड दक्षिण पृथ्वीराज चव्हाण कांग्रेस वर्सेस अतुल भोसले बीजेपी
- 11. मानखुर्द-शिवाजीनगर अबू आजमी सपा वर्सेस नवाब मलिक एनसीपी
- 12. दिंडोशी- सुनील प्रभु शिवसेना यूबीटी वर्सेस संजय निरुपम शिवसेना
- 13. कणकवली- नितेश राणे बीजेपी वर्सेस संदेश भास्कर पारकर शिवसेना यूबीटी
- 14. मुंबादेवी- शाइना एनसी शिवसेना वर्सेस अमीन पटेल कांग्रेस
- 15. बांद्रा पूर्व – जीशान सिद्दीकी एनसीपी वर्सेस वरुण सरदेसाई शिवसेना यूबीटी
- 16. कर्जत जामखेड- रोहित पवार एनसीपी एसपी वर्सेस राम शिंदे बीजेपी
- 17. ब्रह्मपुरी – विजय वडेट्टीवार कांग्रेस वर्सेस कृष्णलाल सहारे बीजेपी
- 18. संगमनेर- बालासाहेब थोरात कांग्रेस वर्सेस अमोल खताल शिवसेना
- 19. मुंब्रा कलवा- जितेंद्र आव्हाड एनसीपी एसपी वर्सेस नजीब मुल्ला एनसीपी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी के बीच ही कांटे की टक्कर होगी। सत्तारुढ़ महायुति में जहां बीजेपी, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल है तो वहीं दूसरी ओर MVA महाविकास आघाडी में शिवसेना (UBT), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) घटक दल हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल सीट- 288
- महाराष्ट्र चुनाव में कुल प्रत्याशी- 4140
- मतदान केंद्रों की संख्या करीब 1 लाख 186 है
- चुनाव आयोग की ओर से बैलेट यूनिट-2 लाख 21 हजार 600
- चुनाव में कंट्रोल यूनिट- 1 लाख 21 हजार 886 का उपयोग
- चुनाव में वीवीपैट- 1 लाख 32 हजार 094 का उपयोग
- महाराष्ट्र् विधानसभा चुनाव
- कुल मतदाता की संख्या 9 करोड़ 70 लाख 25119
- पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 22739
- महिला मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 49 लाख 96279
- महाराष्ट्र में ट्रांसजेंडर मतदाता 6,101 हैं
(प्रकाश कुमार पांडेय)