महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की जंग तेज हो गई है। बात करें मुंबई की 36 विधानसभा सीटों की तो यहां कड़ा चुनावी मुकाबला देखने को मिल सकता है। दरअसल महाविकास अघाड़ी और भाजपा – शिंदे गठबंधन के बीच जहां पहले से ही कड़ी टक्कर की संभावना है वहीं ऐसे में राज ठाकरे की MNS ने भी मुंबई की विधानसभा सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतार दिए हैं। जिसके चलते मायानगरी मुंबई की कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की जंग
- मुंबई की 36 विधानसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला
- महाविकास अघाड़ी और भाजपा- शिंदे गठबंधन के बीच जंग
- राज ठाकरे की एमएनएस ने भी मुंबई में मैदान संभाला
- 25 विधानसभा सीटों पर मनसे के उम्मीदवार
- मायानगरी मुंबई की कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
- वर्ली सीट पर त्रिकोणिय मुकाबले में फंसे आदित्य ठाकरे
- ठाकरे गुट से आदित्य ठाकरे खुद मैदान में उतरे
- शिंदे की शिवसेना ने वर्ली से मिलिंद देवड़ा को दिया टिकट
- राज ठाकरे की मनसे से संदीप देशपांडे उम्मीदवार
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। जिसके रिजल्ट तीन दिन बाद 23 नवंबर को घोषित किये जाएंगे। इस बार के विधानसभा चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। राज्य में चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही सभी पार्टियों ने जोर-शोर से अपना प्रचार शुरु कर दिया है। इस दौरान हर तरफ चुनाव के प्रचार-प्रसार की ही आवाज आ रही हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक प्रचार के साथ जमीन पर उतरकर अपने-अपने सियासी समीकरण सेट करने में जुट गए हैं।
हाथ से चला गया नाम वापसी का मौका
अब नाम वापसी का समय भी हाथ से निकल चुका है। ऐसे में अब महाराष्ट्र में यह तो तय हो गया है कि किस विधानभा सीट पर किसके बीच मुकाबला होगा। इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में मुंबई की 36 विधानसभा सीट कांटे की टक्कर में फंस गई हैं। मुंबई की कुछ विधानसभा सीटों पर महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी तो कहीं महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी और एमएनएस के बीच मुकाबला होगा।
एमएनएस ने 36 में से 25 सीट पर उतारे उम्मीदवार
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एमएनएस की ओर से मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से 25 विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं। पार्टी के मुखिया राज ठाकरे ने पिछली बार लोकसभा चुनाव में भी महायुति गठबंधन का समर्थन किया था, लेकिन राज ठाकरे ने उस समय साफ तौर पर कहा था कि वे विधानसभा के चुनाव में अपने अधिक से अधिक उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेंगे। एमएनएस की ओर से मुंबई की 25 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने से महागठबंधन के कर्णधारों में बेचैनी देखने को मिल रही है। इन सभी 25 सीटों पर एमएनएस और महायुति के बीच अब चुनावी लड़ाई होना तय माना जा रहा है। 25 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के प्रत्याशी 17 सीटों पर मैदान में हैं तो एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना के खाते में 16 सीट मिली है। जहां शिंदे के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
दो सीट माहिम और वर्ली में मुकाबला त्रिकोणीय
मुंबई की माहिम और वर्ली विधानसभा सीट पर हाई वोल्टेज चुनाव हो रहे हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में से मुकाबला करीबी होगा। माहिम सीट पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी से महेश सावंत मैदान में उतारे हैं। इस सीट पर अभी से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है। शिंदे की पार्टी के विधायक सदा सरवणकर मैदान में तो राज ठाकरे बनाम उद्धव ठाकरे की लड़ाई भी यहां नजर आ रही है। माहिम में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति में क्या राज ठाकरे ठाणे में सीएम एकनाथ शिंदे का खेल बिगाड़ेंगे? क्योंकि माहिम और वर्ली दोनों सीट पर चुनावी अखाड़ा सज गया है। मैदान में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मनसे और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ ही उद्धव ठाकरे के बीच मुकाबला होगा। मनसे ने माहिम से अमित ठाकरे को तो उद्धव ठाकरे गुट से महेश सावंत और एकनाथ शिंदे की शिवसेना से सदा सरवणकर चुनाव मैदान में उतरे हैंं। इसी तरह मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट भी त्रिकोणिय मुकाबले में फंसी है। यहां ठाकरे गुट से आदित्य ठाकरे खुद मैदान में उतरे हैं। जिनके खिलाफ एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मिलिंद देवड़ा को टिकट दिया है तो राज ठाकरे की मनसे से संदीप देशपांडे उम्मीदवार हैं।
(प्रकाश कुमार पांडेय )