महाकुंभ को लेकर बयानबाजी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तराखंड की पवित्र भूमि हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। बता दें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले दिनों प्रयागराज महाकुंभ में लोगों के जाने को लेकर बड़ा बयान दिया था।
- अखिलेश यादव ने पवित्र गंगा में स्नान
- सोशल मीडिया पर साझा की गंगा में स्नान की तस्वीरें…!
- चाचा की अस्थियों को लेकर पहुंचे थे हरिद्वार
- चाचा की अस्थियों को विर्सजित करने के बाद किया स्नान
अखिलेश यादव के बयान के बाद उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इस चर्चा के बीच अखिलेश ने हरिद्वार पहुंचकर पवित्र गंगा नदी के जल में डुबकी लगाई। इतना ही नहीं उन्होंने गंगा में स्नान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो उनके बयान के बाद अब अखिलेश की ये तस्वीरे सियासी चर्चा की बड़ी वजह बन गई हैं।
बता दें मकर संक्रांति के दिन समाजवादी पार्टी अध्यक्ष यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने हरिद्वार में पवित्र गंगा नदी में स्नान किया। जिसकी तस्वीरें भी अखिलेश ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के साथ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही अखिलेश की इन तस्वीरों को लेकर अब राजनीतिक हलकों में कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। इससे पहले अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान को लेकर भी बयान दिया था।
हालांकि अब खबर यह सामने आ रही है कि दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने चाचा दिवंगत राजपाल सिंह यादव की अस्थियों को लेकर हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित करने पहुंचे थे। अखिलेश यादव के साथ उनके परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे। बता दें अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव का पिछले दिनों गुरुवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लंबी बीमारी के चलते 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
तस्वीर को शेयर किया और अखिलेश ने कसा तंज
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन में हो रही गड़बड़ी को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। इसके साथ ही अखिलेश ने पिछले दिनों एक बयान देते हुए कहा था कि वे हर बार कुंभ गये हैं और आप कहो तो वे तस्वीरें भी साझा कर सकते हैं। जब उन्होंने समय-समय पर पवित्र गंगा में स्नान किया है। कम से कम वे लोग भी अपनी तस्वीरें साझा करें जो दूसरों को कह रहे हैं कि गंगा में नहाओ, पवित्र हो जाओ। इसी बीच अखिलेश यादव ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।अब जिन्हें एक तरह से तंज ही माना जा रहा है।