महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की संख्या पर सियासत…जानें अखिलेश यादव को क्यों लगते हैं सरकारी आंकड़े बेमानी
महाकुंभ में स्नान करने वाले लोगों की संख्या को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार टिप्पणी कर रहे हैं। वहीं सपा सांसद अफजल अंसारी भी महाकुंभ में स्नान करने वाले लोगों का मजाक उडाने में कोई गुरेज नहीं किया। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। क्या साबित करना चाहती है समाजवादी पार्टी। सांसद अफजल अंसारी के बयान पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणी महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
अफजाल की ‘वाणी’ नाराज चक्रपाणी
- अखिलेश का कुंभ पर बयान
- महाकुंभ स्नान पर व्यंग्य!
- कहा- 60 करोड़ लोग कर चुके स्नान!
- सरकार वहां भी कम आंकड़े बता रही!
- डिजिटल कुंभ की बात…
- …डिजिट नहीं रहे बता!- अखिलेश
- सपा सांसद अफजाल अंसारी का बयान
- कहा- नहाने वाले स्वर्ग चले जाएंगे!
- ‘नरक में जगह खाली हो जाएगी’
- स्वामी चक्रपाणी ने जताया बयान पर विरोध
- कहा- दोनों अपने शब्द वापस लें!
सनातन आस्था का केंद्र महाकुंभ में लाखों करोड़ श्रद्धालु हर दिन डूबकी लगा रहे हैं। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ऑकड़े भी बता रही हैं, लेकिन ऑकड़ों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। वहीं सपा सांसद अफजाल अंसारी तो महाकुंभ को लेकर मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसे में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणी महाराज ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
महाकुंभ में ऑकड़ों पर सवाल!–महाकुंभ स्नान पर व्यंग्य!
योगी_सरकार के ऑकड़ों के अनुसार महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालू स्नान कर चुके हैं। ऐसे में अखिलेश यादव को यह ऑकड़े थोड़े संदिग्ध लग रहे हैं। उन्हें सरकारी ऑकड़े बेमानी लगते हैं। उनसे दो कदम आगे निकलते हुए सपा के ही सांसद और माफिया अतीक अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने कुंभ में स्नान करने वालों का मजाक बनाया है।