पटना में महागठबंधन का मंथन….जानें किन मुद्दों पर होगी मंथन के बीच चर्चा?

Mahagathbandhan brainstorming in Patna know which issues will be discussed during the brainstorming

पटना में महागठबंधन का मंथन….जानें किन मुद्दों पर होगी मंथन के बीच चर्चा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चलते सियासत गरमा गई है। पटना में एक बार फिर महागठबंधन का मंथन होने वाला है।महागठबंधन के सभी दल इसका हिस्सा बनेंगे। इस महत्वपूर्ण मीटिंग में चुनाव की रणनीति से लेकर सीट शेयरिंग तक को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही अभी तक गठबंधन का बिहार में सीएम फेस कौन होगा, इस पर भी सस्पेंस ख्त्म हो सकता है। माना जा रहा है कि बैठक में सीएम फेस को लेकर भी मंथन हो सकतर है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर से अपना दम खम लगाना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव 2025 को अपने हित में करने के लिए रणनीति तैयार की जाने लग है। इसी के चलते गठबंधन की ओर से पिछले दिनों 17 अप्रैल को पहली बैठक की गई। इसके बाद अब पटना में 24 अप्रैल को दूसरी बड़ी बैठक होने जा रही है। इस अहम मीटिंग में महागठबंधन के सभी 6 दल शामिल होंगे।

पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में यह बैठक होने वाली है। सभी 6 दलों के प्रमुख नेता इस अहम मीटिंग का हिस्सा बनेंगे। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आरजेडी के तेजस्वी यादव ही नहीं बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्वरू, बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित वामपंथी दलों के सभी प्रतिनिधि इस अहम मीटिंग में शामिल होंगे। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी संरक्षक मुकेश सहनी के भी इस मीटिंग शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। जिसमें सीटों की हिस्सेदारी को लेकर चर्चा होगा। सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन की यह पहली औपचारिक बैठक होगी।

चुनाव से पहले सीट-शेयरिंग पर मंथन
महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के अतिरिक्त वामपंथी दल, वीआईपी और पशुपति पारस की पार्टी शामिल है। लेकिन 17 अप्रैल को हुई पहली मीटिंग में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो सका। चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीट पर चुनाव मैदान में उतरना है इस पर अब मंथन होगा। किस दल का कितना प्रतिनिधित्व होगा यह अब तक तय नहीं हुआ है। ऐसे में कांग्रेस के पटन मुख्यालय में होने वाली बैठक में इस परमंथन होगा।…प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version