महाआर्यमन सिंधिया जाएंगे दुबई….भारत में निवेश पर करेंगे अप्रवासी भारतीयों से चर्चा…यूएई के इस मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना

महाआर्यमन सिंधिया जाएंगे दुबई….भारत में निवेश पर करेंगे अप्रवासी भारतीयों से चर्चा…यूएई के इस मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और ग्वालियर जीडीसीए उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया दुबई के दौरे पर होंगे। भारत के स्टार्टअप को नई गति देने साथ ही इस क्षेत्र में मदद के लिए महाआर्यमन सिंधिया दुबई में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। महाआर्यमन 20 अक्टूबर को दुबई जाएंगे। जहां जेम्स मॉर्डन एकेडमी में होने जा रहे IPF युवा सम्मलेन की अध्यक्षता करेंगे।

भारत में निवेश पर करेंगे चर्चा
महाआर्यमन सिंधिया जाएंगे दुबई
अप्रवासी भारतीयों से मिलेंगे महाआर्यमन
इंडियन पीपल फोरम के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
इंडियन पीपल फोरम के यूथ चैप्टर के निर्माण की करेंगे अध्यक्षता
आईपीएफ बिजनेस काउन्सिल के सदस्यों से भी मुलाकात
एमपी और भारत में निवेश पर करेंगे मंथन
कैसे अप्रवासी भारतीय करें निवेश,करेंगे चर्चा
कार्यक्रम में बड़े भारतीय अप्रवासी व्यापारी होंगे शामिल
विशाल हिंदू मंदिर में पूजा भी करेंगे महाआर्यमन

महाआर्यमन सिंधिया दुबई में रह रहे भारतीय कारोबारियों के साथ भारत में निवेश करने के लिए भी बातचीत करेंगे। इसके साथ ही दुबई में बने विशाल हिंदू मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जीडीसीए के उपाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया 20 ACT दुबई दौरे पर होंगे।

भारत के स्टार्टअप को नई गति देने व इस क्षेत्र में मदद के लिए वे दुबई में आयोजित कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। महाआर्यमन 20 अक्टूबर को दुबई के जेम्स मॉर्डन एकेडमी में होने जा रहे आईपीएफ युवा सम्मलेन की अध्यक्षता करेंगेे।इसके लिए वे दुबई जा रहे हैं। महाआर्यकन सिंधिया दुबई में कारोबार करने वाले भारतीयों से यहां भारत आकर में निवेश करने के लिए भी चर्चा करेंगे।

 

 

Exit mobile version