इंदौर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने आए अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया । शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- इंदौर के लोगों ने आपके स्वागत में पूरे शहर को रंगोली और लाइंटिग से सजाया है. इंदौर आपका आतिथ्य सत्कार के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री चौहान आज इंदौर में आयोजित युवा प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में चौहान के साथ केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, ऑस्ट्रेलियाई सांसद मस्कारेनहास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्वच्छता, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया के क्षेत्र में गतिविधियों से विश्व में विशेष स्थान अर्जित किया है. ज्ञान शक्ति और आर्थिक शक्ति से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण चल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश 19.76 प्रतिशत की विकास दर के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है। हम बहुत जल्द युवा नीति लाने जा रहे हैं। शिक्षा के साथ-साथ उद्यमिता के विकास के लिए ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना की जा रही है। अकेले इंदौर में ही 1500 से ज्यादा स्टार्टअप शुरू हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीय युवाओं को उनके नवाचार के लिए मध्यप्रदेश आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आपके पास कोई ऐसा नवाचार है जिसे लेकर आप मैदानी स्तर पर काम करना चाहते हैं तो मध्यप्रदेश सरकार सदैव हर संभव सहयोग करेने को तैयार है।
भारत दुनिया की पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि 200 साल तक हम पर राज करने वालों को पीछे छोड़कर हम दुनिया की 5 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गए हैं। भारतीय युवाओं ने भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप देश बना दिया है। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि युवा एनआरआई अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन भारत उनके दिल में बसता है। उन्होंने युवाओं को भारत में अपने विचारों और नवाचारों को नया करने और लागू करने के लिए आमंत्रित किया।
खून का रिश्ता है पासपोर्ट का नहीं
केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा दिया गया बयान “हमारा तो खून का रिश्ता है- पासपोर्ट का नहीं” (हमारा खून का रिश्ता है, पासपोर्ट का नहीं), इस विचार ने देश को प्रेरणा दी प्रवासी भारतीय सम्मेलन का विचार।
ऑस्ट्रेलिया से सांसद सुश्री ज़नेटा मैस्करेनहास ने इंदौर के खान-पान और देश के विभिन्न राज्यों के रोचक स्थानों और विशिष्टताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत उद्योग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। सुश्री जनेटा ने जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ काम करने की जरूरत बताई।
इंदौर के आसपास पर्यटन स्थल घूमें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने वाले अतिथियों के साथ पौधरोपण करेंगे. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर आने वाले अतिथियों से इंदौर के सराफा, छप्पन दुकान, श्री महाकाल महलोक और ओंकारेश्वर के दर्शन करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अतिथियों को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों को देखने का भी आमंत्रण भी दिया।