“मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025′ का सफल आयोजन…एमपी में बरसेंगी इतने हजार नौकरियां…
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश में निवेश को लेकर लगातार प्रयासरत है। इस बीच इंदौर में आयोजित “मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 में प्रौद्योगिकी क्षेत्र में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। जिससे प्रदेश में करीब 75 हजार नौकरियां पैदा होने की संभावना नजर आ रही है।
दरअसल रविवार को इंदौर में “मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025′ का आयोजन किया गया था। जिसमें राज्य के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार को इस सम्मेलन में करीब 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन प्रस्तावों को अमल में लाने के बाद बाद राज्य में लगभग 75,000 नौकरियां पैदा होंगी।
500 से अधिक कंपनियों ने लिया कार्यक्रम में भाग
सीएम डॉ.मोहन यादव ने बताया कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पांच सौ से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान निवेशकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक प्रोत्साहन पोर्टल भी पेश किया गया। इसके अतिरिक्त राज्य की वैश्विक क्षमता केंद्र नीति के साथ सेमीकंडक्टर नीति, एनीमेशन, गेमिंग, कॉमिक्स, विजुअल इफेक्ट्स, विस्तारित वास्तविकता नीति और ड्रोन नीति को लेकर भी जरुरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
एमपी के 6 शहरों में आईटी पार्क
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कॉन्क्लेव के दौरान यह भी घोषणा की है कि, प्रदेश सरकार अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी उपक्रमों को प्रोत्साहन देने के लिए अपनी स्वयं की अंतरिक्ष-तकनीक नीति भी तैयार करने वाली है। उन्होंने बताया कि विभिन्न कंपनियों की ओर से राज्य को मिले निवेश प्रस्तावों के आधार पर प्रदेश के 6 प्रमुख शहरों में आईटी पार्क विकसित करने की दिशा में काम शुरू हो चुका है। सीएम ने कहा इंदौर स्थित’आईटी पार्क परदेशीपुरा क्षेत्र में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के आधार पर करीब 250 करोड़ रुपये के निवेश से तीन एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा।