कौन हैं आईपीएस कैलाश मकवाना जो संभालेंगे एमपी डीजीपी की जिम्मेदारी…? क्या है मकवाना का उज्जैन से कनेक्शन…?

Madhya Pradesh Police IPS Kailash Makwana appointed DGP

मध्य प्रदेश पुलिस को नया मुखिया मिल गया है। मौजूदा पुलिस महानिदेशक DGP सुधीर कुमार सक्सेना 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में सरकार ने 1988 बेच के IPS कैलाश मकवाना को नया डीजीपी पदस्थ किया है। वे 1 दिसंबर से DGP सुधीर कुमार सक्सेना की जगह लेंगे।

1988 बैच के IPS मकवाना की पदस्थापना के आदेश शनिवार की देर रात जारी कर दिये गये हैं। मकवाना 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे मौजूदा DGP सुधीर कुमार सक्सेना का स्थान लेंगे। बता दें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार से विदेश यात्रा पर रहेंगे। इससे पहले सीएम ने एमपी पुलिस के नए मुखिया यानी डीजीपी के फैसले पर मुहर लगा दी है। 1988 बैच के आईपीएस कैलाश मकवाना फिलहाल पुलिस हाउसिंग के अध्यक्ष हैं।

आधी रात को जारी किये गये आदेश

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एस एन मिश्रा ने शनिवार की देर रात को कैलाश मकवाना को DGP बनाए जाने के आदेश भी जारी कद दिये हैं। जारी आदेश के अनुसार 21 नवंबर को संघ लोक सेवा आयोग की चयन समिति की बैठक में IPS कैलाश मकवाना के नाम का चयन किया गया था। बता दें राज्य में DGP के लिए 3 नाम प्रमुखता से लिए जा रहे थे। जिनमें पुलिस हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष कैलाश मकवाना के अतिरिक्त EOW डीजी अजय शर्मा और होमगार्ड DG अरविंद कुमार का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा था, लेकिन अंत में यह जिम्मेदारी 1988 बैच के आईपीएस मकवाना को सौंपी गई।

कैलाश मकवाना से जुड़ी अहम बातें

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना साल वर्तमान में पुलिस हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे है। वे 30 नवंबर 2026 को रिटायर होंगे। तब तक उनका कार्यकाल रहेगा। कैलाश मकवाना मूलत: उज्जैन जिले के निवासी हैं। उन्होंने बीई और आईआईटी से एमटेक की पढ़ाई की है। वे लोकायुक्त के स्पेशल डीजी के अतिरिक्त सीआईडी के स्पेशल डीजी ही नहीं एडीजी नारकोटिक्स और एडीजी एडमिन के साथ एडीजी गुप्त वार्ता और एडीजी प्रबंध जैसे अहम पदों पर भीरह चुके हैं।

आदेश जारी होने से पहले की CM ने मकवाना से चर्चा

मौजूदा डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत होने वाले हैं। इसके बाद मकवाना 1 दिसंबर 2024 को नए डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे। बता दें शनिवार देर रात नए डीजीपी की पदस्थापना के आदेश जारी किये गये हैं। यह आदेश जारी होने से पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने आईपीएस कैलाश मकवाना से कुछ देर चर्चा की। इसके बाद पदस्थापना के आदेश जारी कर दिये गये।

Exit mobile version