MP : मध्यप्रदेश की पटवारी परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, जानें कैसे चेक करें अपना रिजल्ट 

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने सहायक संपरीक्षक और पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है.बोर्ड ने परीक्षा रिजल्ट्स के साथ परीक्षा की मेरिट सूची  भी रिलीज कर दी है. बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा में 12 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी ने आवेदन दिए थे.

 

35 दिन चली थी परीक्षा
मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने ग्रुप 2 असिस्टेंट इंस्पेक्टर, पटवारी समेत  6755 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी. इन परीक्षाओं का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर इसी साल 15 मार्च से 26 अप्रैल के बीच किया गया था. परीक्षा में अभ्यर्थियों से 200 प्रश्न पूछे गए थे. परीक्षा के दौरान मंडल को 3200 से अधिक आपत्तियां आईं, जिनके निस्तारण में  समय लगने से रिजल्ट लेट घोषित हुआ.

 

कितना रहा कटऑफ ?
कर्मचारी बोर्ड ने पटवारी एवं अन्य पदों के लिए कट ऑफ लिस्ट भी रिलीज कर दी है. इस लिस्ट में कैटेगरी वाइज सभी पदों के लिए कट ऑफ के नंबर साझा कर दिए गए है. आप चयन बोर्ड की बेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और कट ऑफ लिस्ट देख सकते हैं.

 

ऐसे चेक करें रिजल्ट

1.रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले मध्यप्रदेश के कर्मचारी चयन मंडल की बेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाएं.
2.बेबसाइट पर जाने के बाद भाषा का चयन करें. आपको हिंदी और अंग्रेजी के दो ऑप्शन दिख जाएंगे.
3.भाषा चुनने के बाद कैंडिडेट मेन पेज पर दिख रही सूची में से “मध्यप्रदेश Patwari Result” की लिंक पर क्लिक करें.
4.लिंक खोलने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. यहां पर आप अपना एप्लीकेशन या रोल नंबर दर्ज करें, इसके बाद अपनी जन्मतिथि दर्ज करें. जन्मतिथि के बाद आपको अपने एडमिट कार्ड पर लिखित TAC Code को दर्ज करना होगा.
5.अंत में नीचे कैपचा भरे और “Search” बटन पर क्लिक करें.
6. कैपचा खोलने के बाद आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा.

Exit mobile version