एमपी में तीसरा चरण का ‘रण’ , प्रचार थमने से पहले स्टार प्रचारकों ने झोंकी पूरी ताकत

Madhya Pradesh Lok Sabha Elections Third Phase Voting Star Campaigner Campaign

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के लिए स्टार प्रचारक प्रचार करने में लगे हैं। हालांकि राज्य में तीसरे चरण में मतदान के लिए प्रचार रविवार यानि आज शाम 6 बजे थम जायेगा। प्रचार थमने से पहले बीजेपी और कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है।इस चरण में कई प्रमुख सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें राजधानी भोपाल समेत विदिशा लोकसभा सीट जहां से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं। वहीं, राजगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मैदान में हैं। बात की जाए गुना लोकसभा सीट की तो यहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया ताल ठोक रहे हैं।

तीसरे चरण में भोपाल में 7 मई को होगा मतदान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर, गुना, राजगढ़ में करेंगे प्रचार

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार संसदीय क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद कर दिया जाता है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई मंगलवार को होना है। जिसमें मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीट मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल में तीसरे चरण में 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होगा।

चुनाव प्रचार के थमने के पहले इंदौर चुनाव कार्यालय की 111 टीमों ने शनिवार को 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांग व्यक्तियों के वोट एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन वोटर्स के घर जाकर टीम के मेंबर वोट ड्रॉप बॉक्स में डलवा रहे हैं। तीसरे चरण के मतदान के दौरान इन नौ संसदीय क्षेत्रों में कुल 1.77 करोड़ मतदाता हैं। इस बार इन सीटों से कुल 127 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Exit mobile version