मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के लिए स्टार प्रचारक प्रचार करने में लगे हैं। हालांकि राज्य में तीसरे चरण में मतदान के लिए प्रचार रविवार यानि आज शाम 6 बजे थम जायेगा। प्रचार थमने से पहले बीजेपी और कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है।इस चरण में कई प्रमुख सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें राजधानी भोपाल समेत विदिशा लोकसभा सीट जहां से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं। वहीं, राजगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मैदान में हैं। बात की जाए गुना लोकसभा सीट की तो यहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया ताल ठोक रहे हैं।
तीसरे चरण में भोपाल में 7 मई को होगा मतदान
- मतदान को लेकर पुलिस ने की तैयारी
- 5 हजार से अधिक जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
- 275 सेक्टर पुलिस मोबाइल करेंगी पेट्रोलिंग
- थानों पर तैनात रहेंगे क्यूआरटी के जवान
- 2037 पोलिंग बूथ में से 427 अतिसंवेदनशील
- अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर, गुना, राजगढ़ में करेंगे प्रचार
- राजगढ़ लोकसभा के राघौगढ़, राजगढ़ और ब्यावरा में रोड़ शो
- सागर, गुना, राजगढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित
- सागर में सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में होगी जनसभा
- गुना के मुंगावली विधानसभा में जनसभा
- दिग्विजय सिंह के राघौगढ़ में होगा सीएम का रोड शो
- सीएम ब्यावरा विधानसभा के रोड शो में शामिल होंगे
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार संसदीय क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद कर दिया जाता है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई मंगलवार को होना है। जिसमें मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीट मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल में तीसरे चरण में 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होगा।
- एमपी की 9 सीटों पर होगी मतदान
- करीब 1 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं को दी गई पर्ची
चुनाव प्रचार के थमने के पहले इंदौर चुनाव कार्यालय की 111 टीमों ने शनिवार को 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांग व्यक्तियों के वोट एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन वोटर्स के घर जाकर टीम के मेंबर वोट ड्रॉप बॉक्स में डलवा रहे हैं। तीसरे चरण के मतदान के दौरान इन नौ संसदीय क्षेत्रों में कुल 1.77 करोड़ मतदाता हैं। इस बार इन सीटों से कुल 127 उम्मीदवार मैदान में हैं।