मालदार हवलदार की कहानी: जानें कैसे बनाई पूर्व आरक्षक से बिल्डर बने सौरभ ने करोड़ों की संपत्ति…!

Madhya Pradesh Income Tax Department Lokayukta Police raid action Bhopal RTO former constable

मालदार हवलदार की कहाना: जानें कैसे बनाई पूर्व आरक्षक से बिल्डर बने सौरभ ने करोड़ों की संपत्ति…!में बड़े खुलासे हो रहे हैं। भोपाल में आरटीओ के पूर्व आरक्षक के सौरभ शर्मा के ठिकाने से दो क्विंटल चांदी बरामद की थी। पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में आयकर विभाग और लोकायुक्त पुलिस की सक्रिय बढ़ गई हैं। लोकायुक्त पुलिस की टीम लगातार रिश्वतखोरों को पकड़ रहे हैं।

पूर्व कांस्टेबल ने केवल 7 साल की थी परिवहन विभाग में नौकरी आरटीओ के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पदस्थ रहे सौरभ शर्मा के ठिकानों से लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पहले करीब तीन करोड़ नगदी बरामद की है। इसके साथही 50 लाख से अधिक के जेवरात भी बरामद किए। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसके ठिकानों से 2 क्विंटल से ज्यादा की चांदी की सिल्लियां बरामद की है। बता दें लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शाहपुरा स्थित जयपुरिया स्कूल के पास सौरभ शर्मा के आफिस में दबिश दी। जहां साड़ी की गठरी में चांदी की यह सिल्लियां बंधकर रखी गई थी। इन सिल्लियों की कीमत करीब दो करोड़ रुपये से ज्यादा की आंकी गई है। वहीं उसके पास 8 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद की है। इससे पहले आसकर विभाग की टीम और पुलिस की टीम ने साझा कार्रवाई करते हुए रातीबड़ इलाके से एक लावारिस कार से करीब 52 किलो से अधिक का सोना और 10 करोड़ से ज्यादा की नगदी बरामद की थी।

कम दाम में खरीदी…अधिक मुनाफे के साथ बेची जमीन

बिल्डरों के करीब 52 ठिकानों पर आयकर के छापेमारी में देर रात तक की सर्चिंग जारी रही। जिनमें करीब तीन करोड़ रुपए नकद, लाखों के जेवर के साथ 12 अलग अलग बैंकों में लॉकर्स की जानकारी मिली। इसके अतिरिक्त भोपाल के सूरज नगर, रातीबड़ और नीलबड़ क्षेत्र में कम कीमत की जमीन खरीदकर उसे महंगे दामों में बेचने से जुड़ा है।

54 किलो लावारिस सोने का मालिक भी सौरभी ही है

राजधानी भोपाल स्थित मेंडोरी के जंगल में आयकर विभाग की टीम को एसयूवी कार मिली थी वह सौरभ शर्मा के करीबी चेतन शर्मा के नाम दर्ज है। इसी कार से 54 किलो सोना और 9 करोड़ 82 लाख रुपए बरामद किये गये थे। चेतन सिंह लंबे अर्से से सौरभ शर्मा के परिवार से शुरू से जुड़ा था। जिसने उसके पास ड्राइवर के तौर पर काम शुरू किया था। इसके बाद ड्राइवर से वह सौरभ का खास राजदार बन गया। उसका काम भी संभालने लगा था।

चहेते मंत्री का विभाग छूटते ही सौरभ ने छोड़ दी थी नौकरी

बताया जाता है कि पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के संबंध कई रसूखदारों से थे। कहा जाता है कि मध्यप्रदेश में एक मंत्री का विभाग बदला गया था तो सौरभ शर्मा ने परिवहन विभाग की नौकरी छोड़ दी थीं। सौरभ को अदेशा था कि उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। उसने भांप लिया था कि उसके खास मंत्री का विभाग बदलते ही उसके खिलाफ कार्रवाई हाे सकती है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल के मैंडोरी के जंगल में जिस इनोवा कार में नकदी और 54 किलो सोना मिला था, वह आरटीओ में अटैच रह चुकी है। जो एक बड़े अधिकारी के पास थी, वे ही इस लग्जरी कार का उपयोग भी करते थे।

Exit mobile version