डॉ.मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट … वित्तमंत्री ने कहा बजट में किसी भी प्रकार का कर बढ़ाने का प्रावधान नहीं किया..जानें इस बजट में क्या है खास

Madhya Pradesh Government Chief Minister Dr. Mohan Yadav Finance Minister Jagdish Deora Budget 2024 2025

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार 3 जुलाई 2024 को राज्य सरकार ने अपना वित्तीय वर्ष 2024—25 का पहला पूर्ण बजट पेश किया। डॉ.मोहन सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट को महिला, गरीब, किसान, स्वास्थ्य और शिक्षा की योजनाओं पर फोकस किया है। मध्य प्रदेश के इतिहास में मोहन सरकार ने सबसे बड़ा बजट प्रावधान इस बार किया है। राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण के दौरान सदन में कहा कि मध्य प्रदेश का बजट असीमित संभावनाओं को समेटकर तैयार किया गया है। इस बजट में करीब 3.65 लाख करोड़ रुपये राज्य सरकार खर्च करेगी।

बजट भाषण के दौरान सदन में बाबा महाकाल की जय जयकार.

मध्यप्रदेश में अब प्रति व्यक्ति आय 11 गुना हो गई है। वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि मध्य प्रदेश में दो करोड़ 30 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। अगले 5 साल में एक्सप्रेस में नेटवर्क के माध्यम से प्रदेश में 299 किलोमीटर का अटल प्रगति पथ बनाए जाएंगे। 900 किलोमीटर का नर्मदा प्रगति पथ और 676 किलोमीटर के विंध्य एक्सप्रेस-वे के साथ 450 किलोमीटर का मालवा निर्माण विकास पथ तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही 330 किमी का बुंदेलखंड विकास पथ और 746 किलोमीटर का मध्य भारत विकास पथ के निर्माण का कार्य प्रस्तावित किया गया है।

मप्र में खुलेंगे 22 नए आईटीआई कॉलेज

इस बार MP  के बजट में 16% की वृद्धि

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया राज्य सरकार ने शिक्षा के लिए करीब 22 हजार 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। वहीं स्वास्थ्य के लिए 21 हजार 144 करोड़ रुपए और खेल खिलाड़ी के लिए 586 करोड़ रुपए का प्राधान किया है। तीर्थ दर्शन योजना के लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपए, वन और पर्यावरण 4 हजार 725 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

मोहन सरकार के बजट में सिंहस्थ की तैयारी

डॉ.मोहन सरकार ने सिंहस्थ की तैयारी तेज कर दी है। वित्तमंत्री ने बताया सिंहस्थ के लिए उज्जैन आने वाली सभी सड़कें 4 लेन अथवा 8 लेन की बनाई जाएंगी। वित्तमंत्री ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में ऊर्जा के लिए करीब 19000 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही सिंचाई के लिए 13596 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। केन बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती चंबल परियोजना के लिए भी राशि का प्रावधान किया जाएगा। वित्तमंत्री ने कहा मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी बहुल डिंडौरी जिले में श्री अन्न अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा। साथ ही प्रदेश के दूध उत्पादकों को बोनस देने के लिए 150 करोड़ का प्रावधान किया गया है।।

2024-2025 को बनाया जाएगा गौवंश रक्षा वर्ष

डॉ.मोहन सरकार वित्तीय वर्ष 2024 और 2025 को गौवंश रक्षा वर्ष के रुप में मनायेगी। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण में बताया कि गौवंश के लिए बजट में तीन गुना वृद्धि की गई है। इसके साथ ही 250 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान भी किया जा रहा है। वित्तमंत्री ने बताया दुग्ध उत्पादक योजना के लिए बजट में 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। गोशाला के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान सरकार ने किया है। वहीं संस्कृति विभाग के लिए करीब 1081 करोड़ रुपए और उद्योग विभाग के लिए बजट में 4 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि का प्रावधान किया गया है।

मध्यप्रदेश के 6 शहर में दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बस

मध्यप्रदेश की डॉ.मोहन सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन को प्राथमिकता दी है। वित्तमंत्र ने बताया इसके लिए 500 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। वहीं राज्य की सिंचाई परियोजनाओं के लिए करीब 300 करोड़ की राशि का बजट प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही पीएम ई बस योजना में राज्य के आधा दर्जन शहरों में इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगी। इन शहरों में राजधानी भोपाल के साथ व्यावसायिक राजधानी इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर शामिल हैं।

Exit mobile version