मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज बुधवार 3 जुलाई 2024 को तीसरा दिन है। आज राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2024—25 का अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है।। राज्य सरकार के इस बजट में नर्मदा और विंध्य एक्सप्रेस-वे के साथ अटल प्रोग्रेस-वे और इंफ्रा पर करीब 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक की खर्च करने का प्रावधान किया गया है। इस राशि में ही बड़े पुल भी शामिल किये गये हैं। इसके साथ ही बजट में इस बार कैपिटल एक्सपेंडिचर का दायरा भी करीब 60 हजार करोड़ से अधिक हो सकता है।
- मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन
- आज पेश होगा डॉ.मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट
- करीब 3 लाख 65 हजार करोड़ से अधिक का हो सकता है बजट
- प्रदेशवासियों पर नए कर का नहीं बढ़ेगा बोझ
- बजट में सभी वर्गों को साधने की होगी कोशिश
- राज्य सरकार ने फरवरी में पेश किया था अंतरिम बजट पेश
- 1 लाख 45 हजार करोड़ से अधिक का था अंतरिम बजट
बता दें राज्य की डॉ.मोहन सरकार की कोशिश है कि उनका यह पहला पूर्ण बजट चार जातियों गरीब, महिला, युवा और किसान पर ही फोकस रहे। लिहाजा राज्य पहले पूर्ण बजट में पीएम नरेन्द्र मोदी की ही तरह इन चारों वर्गों के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया जा सकता है।
वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा सदन में पेश करेंगे बजट
राज्य के वित्तमंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सदन में बजट पेश करेंगे। जिसमें पशुपालक किसानों को भी सीधा लाभ 90 देने के लिए बतौर प्रोत्साहन 5 से 7 रुपए की राशि प्रति लीटर सभी पर देने की घोषणा की जा सकती है। हालांकि यह राशि उन किसानों को ही दी जाएगी जो सहकारी के संस्थाओं को दुग्ध बेचेंगे। इसके अतिरिक्त गौशालाओं को भी राज्य सरकार हाईटेक करने जा रही है। जिसके लिए
बजट में राशि का प्रावधान होगा।
सांस्कृतिक बजट 20% ज्यादा
- कैपिटल एक्सपेंडिचर पर करीब 60 हजार करोड़ से अधिक खर्च
- कुल बजट में 2023-24 की तुलना में इस बार 2024-25 में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है
- अपने पहले पूर्ण बजट में डॉ.मोहन सरकार श्रीकृष्ण पाथेय, रामवन गमन पथ के साथ धर्म और संस्कृति का बजट बाकी से करीब 20 प्रतिशत ज्यादा बढ़ने वाली है।
- विधायकों के लिए ई-ऑफिस का प्रावधान होगा।
इसके अतिरिक्त 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए ओल्ड एज सोसायटी सरकार बनाने का एलान बजट में कर सकती है। - पीएम एक्सीलेंस कॉलेज को उच्च स्तरीय बनाये जाने के लिए राशि का प्रावधान किया जाएगा।