बच्चों ने 12वीं में किया टॉप….मामा शिवराज ने दिलाया बच्चों को ​लैपटॉप और कहा ‘आई लव यू’

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज हर वर्ग को साधने में जुटे हैं। इस बीच गुरुवार को सीएम शिवराज ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में विद्यार्थियों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपये राशि जमा की। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पहले प्रयास में 75 प्रतिशत और इससे अधिक नंबर हासिल करने वाले स्टूडेंट को लैपटॉप खरीदने के लिए यह राशि दी। सीएम शिवराज ने प्रशस्ति पत्र देकर कुछ स्टूडेंटस का सम्मान भी किया।

‘मैं सौतेला नहीं सगा मामा हूं’

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा वे सौतेले नहीं इन बच्चों के सगे मामा है। वे परिवार के भाव से मध्यप्रदेश में काम करत हैं। सीएम ने कहा बच्चों के भविष्य की चिंता माता पिता को रहती है, यही चिंता उन्हें भी रहती है। वे भी बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं।

‘तब एक हाथ में बस्ता दूसरे हाथ में रहती थी फट्टी’

सीएम ने कहा 2003 तक जब स्कूल जाते थो तो एक हाथ में बस्ता दूसरे हाथ में फट्टी रहती थी।, क्योंकि स्कूल में कोई व्यवस्था नहीं थी। कांग्रेस के शासन में स्कूल में बैठने की व्यवस्था नही थी। सीएम ने कहा वे लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करते थे। कांग्रेस का एक सूत्र कार्यक्रम था शोषणा शिक्षकों को कांग्रेस के शासन में 500 रुपये तनखा दी जाती थी। कांग्रेस ने बच्चों की जिंदगी बर्बाद करने का पाप किया था।

बीजेपी सरकार ने बदली स्कूलों की दशा

सीएम ने बीजेपी शासन के समय शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रारंभ की गई योजनाओं का उल्लेख किया और कहा बच्चे नहीं पढते हैं तो बच्चों का ही नहीं देश का भी भविष्य बिगड़ता है। लेकिन कांग्रेस को न देश के भविष्य की चिंता था और न बच्चों के भविष्य की।

मामा अब देंगे बच्चों को स्कूटी

सीएम ने कहा जो राशि दी है उसका बच्चे लैपटाप ही खरीदें। जिससे उन्हें आगे की पढ़ाई में लाभ मिलेगा। अब वे 12वीं में अच्छे नंबर लाने वाले प्रतिभावान स्टूडेंटस को स्कूटी देने वाले हैं। इतना ही नहीं इंजीनियर, डॉक्टर बनने के लिए भी सरकार प्रतिभाशाली बच्चों की मदद करेगी। बच्चों की फीस अब सरकार जमा करेगी। सीएम ने कहा वे बच्चों की आंख में आंसू नहीं आने देंगे। बता दें 2022-2023 में प्रदेश के 78 हजार 641 स्टूडेंटस ने 75 प्रतिशत और उससे अधिक नंबर ​हासिल किये हैं। इन्हें प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लाभान्वित किया। हर स्टूडेंट को 25 हजार रुपये राशि के हिसाब से करीब 196 करोड़ 60 लाख 25 हजार रुपये की राशि सीएम शिवराज ने जमा किये।

Exit mobile version