इंदौर के राजवाड़ा में होगी कैबिनेट की अगली बैठक…जानें तैयारियों को लेकर क्या बोले सीएम डॉ.मोहन यादव

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav said that an important cabinet meeting will be held on May 20 at Rajwada in Indore

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अगले माह 20 मई को कैबिनेट की अहम बैठक इंदौर के राजवाड़ा में होगी। यह बैठक लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की स्मृति में होगी। इस बैठक में होल्कर साम्राज्य की स्थापना करने वाले महाराज मल्हार राव होल्कर के योगदान का भी स्मरण किया जाएगा। मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले सीएम डॉ.मोहन यादव ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने बताया कि 20 मई को देवी अहिल्या बाई होल्कर के 300वें जन्मजयंती वर्ष का समापन हो रहा है। यह एक सुखद संयोग है कि 20 मई को ही लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के विवाह की वर्षगांठ भी होती है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि कैबिनेट की अगली बैठक में जिला विकास सलाहकार समिति के गठन का प्रस्ताव लाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से घोषणा की है कि अलग-अलग क्षेत्र में सक्रिय एक लाख लोगों को विकास गतिविधियों से जोड़ते हुए क्षेत्र के विकास में सहभागिता के आधार का विस्तार किया जाए।

सीएम ने ​कहा इस उद्देश्य से जिला विकास समिति के गठन की कल्पना की गई है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित इस समिति में उपाध्यक्ष तौर पर स्थानीय जिलों के प्रभारी मंत्री होंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ स्थानीय विधायक और सांसद के साथ ही जनपद अध्यक्ष, महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष के साथ ही समाज सेवा, चिकित्सा, विधि, इंजीनियरिंग, कृषि, उद्यानिकी, डेयरी, उद्योग जैसे 20 से अधिक क्षेत्रों के विशेषज्ञों को भी जोड़कर इन समितियों के जरिए इन्हें विकास मॉडल में सहभागी बनाया जाएगा। इससे संबंधित जिले के विकास में इन विशेषज्ञों की विशेषज्ञता का प्रत्यक्ष लाभ भी मिल सकेगा। इसके साथ ही वर्ष@2047 तक के अमृत काल के एजेंडे के सफल क्रियान्वयन में भी इनकी विशेषज्ञतापूर्ण सहभागिता सुनिश्चित होगी।

धार में पीएम मित्रा पार्क के 2 हजार 62 करोड़ रूपए स्वीकृत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले में पीएम मित्रा पार्क की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताया और कहा केन्द्र सरकार की ओर से 2 हजार 62 करोड़ रुपए की राशि की इसके लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य सरकार को इस संबंध में धार में करीब 10 हजार करोड़ रूपए के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। धार जिले के लिए यह सौभाग्य का अवसर और विषय है कि औद्योगिक नगरी पीथमपुर और घाटा बिल्लौद में विकास गतिविधियों का संचालन तेजी से होगा। पीएम मित्रा पार्क से करीब तीन लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इससे धार ही नहीं झाबुआ सहित संपूर्ण मालवा-निमाड़ अंचल में कपास उत्पादन को बढ़ाने के लिए पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version