सियासत में गाय-गोबर और गंध…! सीएम डॉ.मोहन यादव के निशाने पर अखिलेश यादव….जिसे गोशाला में आए बदबू…उसे देश में रहने का हक नहीं

Madhya Pradesh Chief Minister Dr Mohan Yadav Samajwadi Party President and former UP CM Akhilesh Yadav

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बयान पर करारा तंज कसा है। जिसमें अखिलेश यादव की ओर से कहा गया था कि बीजेपी सरकार गोशालाएं बना रही है क्योंकि उन्हें दुर्गंध पसंद है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के इसी गोशाला में दुर्गंध वाले बयान पर एमपी के सीएम ने इशारों ही इशारों में निशाना साधा है।

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा है कि जिस भारतवासी को गोशाला में बदबू आती हो उसे भारत में रहने का अधिकार नहीं है। बता दें सीएम डॉ.मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर नगर निगम की एक गोशाला की नींव रखी। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में गोपालन से जुड़ा परिवार से ताल्लुक रखने वाला एक व्यक्ति केवल वोट की खातिर कह रहा है कि उसे इत्र की खुशबू आती है और गोशाला में उसे बदबू आती है। सीएम ने कहा उन्हें दुर्भाग्य के साथ यह कहना पड़ेगा कि भारत में रहकर भी जिसे गोशाला में बदबू आती हो उसे तो भारत में भी रहने का अधिकार नहीं है।

‘जीवन रूपी अमृत है गाय माता का गोबर’

मुख्यमंत्री ने कहा इन दिनों कई परिवार ऐसे हैं जो अपने बच्चों का जन्मदिन धूम-धाम से मनाने के लिए गोशाला में आते हैं। गोशाला से अच्छा और पवित्र स्थान कौन-सा हो सकता है। सीएम ने कहा कि गाय माता का गोबर जीवन रूपी अमृत के समान है। जिससे बनी खाद की बदौलत ही हमारे खेतों में अनाज के चंद बीजों से हजारों बालियां फूट पड़ती हैं। सीएम डॉ.मोहन यादव ने दावा करते हुए कहा कि गाय का गोबर कैंसर को भी मात दे सकता है। सीएम ने कहा गाय के गोबर और गोमूत्र से कई तरह की आयुर्वेदिक औषधियां तैयार की जा रही हैं।

क्या बोले थे अखिलेश यादव?

बता दें पिछले दिनों समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इत्र नगरी कन्नौज में कहा था कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार यूपी में गोशालाएं बना रही है क्योंकि उन्हें दुर्गंध पसंद है। जबकि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार के समय राज्य में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ‘इत्र पार्क’ स्थापित किए थे। अखिलेश ने कहा था कि क्योंकि सपा को खुशबू पसंद है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा दुर्गंध को पसंद करती है। इसलिए उनकी सरकार गोशाला बना रहे है। जबकि हम सुगंध को पसंद कर रहे थे, इसलिए हमारी सरकार ने इत्र पार्क बनाए थे।

Exit mobile version