मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सियासी दलों ने अपने-अपने चुनावी अभियान को धार देने के साथ-साथ उम्मीदवारों की घोषणाएं भी शुरू कर दी हैं। चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही आचार संहिता और चुनाव की घोषणा को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। इस सबके बीच मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग ने एक कदम आगे बढ़ते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जारी किया है।
- आयोग का चुनाव की ओर बढ़ा एक कदम
- चुनाव आयोग ने की आचार संहिता लगाने की तैयारी
- 4 से 14 अक्टूबर के बीच होती रही है आचार संहिता लागू
- 2018 में पांच राज्यों में 6 अक्टूबर को लागू हुई थी आचार संहिता
- 2013 में 4 अक्टूबर को हुआ था चुनाव का ऐलान
- 6 जनवरी 2024 को मप्र विधानसभा का कार्यकाल होगा पूरा
- छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी 2024 को कार्यकाल होगा समाप्त
- जनवरी 2024 की 16 तारीख को तेलंगाना
- 14 जनवरी 2024 को राजस्थान का कार्यकाल होगा पूरा
- मिजोरम में 17 दिसंबर 2023 को समाप्त होगा कार्यकाल
- मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़, राजस्थान तेलंगाना…
- ..और मिजोरम में होना हैं विधानसभा चुनाव
दरअसल पिछले चार चुनाव के तारीखों की घोषणा के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हैं तो साफ जाहिर होता है कि 4 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच निर्वाचन आयोग ऐलान करता रहा है। 2018 में राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान 6 अक्टूबर को हुआ था। इसी तरह से 2013 में 4 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। ऐसे में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान देखें तो साफ जाहिर होता है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक पांचों राज्यों के चुनावों की घोषणा हो सकती है।
इस तारीख को खत्म होगा इन राज्यों में सरकार का कार्यकाल
6 जनवरी 2024 को मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। जबकि छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी 2024 को कार्यकाल समाप्त होगा। जनवरी 2024 की 16 तारीख को तेलंगाना और 14 जनवरी 2024 को राजस्थान का कार्यकाल पूरा होगा वहीं मिजोरम में 17 दिसंबर 2023 को ही समाप्त हो जाएगा। ऐसे में पिछले विधानसभा चुनावों की तारीखा पर गैर करें तो चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर 2018 को मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।
पिछली बार नवंबर-दिसंबर में हुए थे 5 राज्यों में चुनाव
2018 के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम पर नजर डाले तो छत्तीसगढ़ में तब दो चरणों में चुनाव कराए गए थे। जबकि मध्य प्रदेश और मिजोरम के साथ राजस्थान और तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए गए थे। वहीं छत्तीसगढ़ में 18 सीटों पर पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को संपन्न कराए गए थे जबकि दूसरे चरण का मतदान 72 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान किया गया था। इसी तरह मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव कराए गए थे। वहीं राजस्थान के साथ तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान कराया गया था। इस तरह सभी 5 राज्यों में चुनाव की मतगणना भी एक साथ 11 दिसंबर 2018 को हुई थी। ऐसे में इस बार के चुनाव में देखना है कि चुनाव आयोग 5 राज्यों के चुनाव कब कब कितने चरण में कराता है।